समस्तीपुर : आमतौर पर पुलिस जब किसी चोर उच्चके को पकड़ती है तो अपनी पीठ थपथपाती है. लेकिन बिहार पुलिस के एसटीएफ ने जब एक चोर को पकड़ा तो उसके बारे में जानकर हैरान रह गयी. ये कोई मामूली चोर नहीं था बल्कि बीते 2005 से पहले के बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे रामश्रय साहनी (Rjd Leader Son Mastermind Of Vehicle thief Gang) का बेटा निकला. रामाश्रय सहनी का बेटा गाड़ी चोर गिरोह का मास्टरमाइंड निकला. यह जानकारी तब सामने आई जब जिले की एसटीएफ की टीम दानापुर डीएसपी के गाड़ी चोरी मामले की जांच कर रही थी. राजद नेता के बेटे को बंगाल से उसके सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढे़ं-बांका: देवघर से ट्रैक्टर चुराकर ला रहे तीन चोर गिरफ्तार, दो बाइक जब्त
पूर्व मंत्री का बेटा निकला चोर : जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लगुनिया निवासी पूर्व राजद नेता और बिहार सरकार के मंत्री रह चुके रामाश्रय सहनी (Former Minister Ramashray sahani Son Arrested By Police) का बेटा मुकेश सहनी को एसटीएफ की टीम ने बंगाल में पूरे गिरोह के साथ धर दबोचा है. दरअसल पटना एसटीएफ की टीम दानापुर में पदस्थापित डीएसपी की गाड़ी चोरी मामले की अनुसंधान कर रही थी. उसी एफआईआर का तार बंगाल से जुड़ता हुआ दिखा.
मंत्री का बेटा चोर गिरोह का मास्टरमाइंड : इसी अनुसंधान के लिए एसटीएफ की टीम बंगाल के डालकोला पहुंच गई. वहां पर पहुंचते के साथ ही इन अपराधियों को पुलिस के आने की भनक लग गई. उसके बाद ये अपराधी वहां से निकलने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने तनिक भी देर नहीं की और इन सारे लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद जब सारे लोगों से पूछताछ की गई तब जानकारी यह मिली कि इस केस में पूर्व मंत्री का बेटा ही इस गिरोह का मास्टरमाइंड है. जिसका नाम मुकेश सहनी है.
यह भी पढे़ं- गोपालगंज: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद
मुकेश सहनी का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास : मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मुकेश सहनी का बड़ा आपराधिक इतिहास है. राजद नेता (Son Of Rjd Leader Thief Of Vehicle)का यह बेटा बहुत सारे राज्यों में भी गाड़ी की चोरी करवा चुका है. क्योंकि यह बहुत बड़े चोर गिरोह के नेटवर्क का यह मास्टरमाइंड है. गाड़ी चोरी के मामले में कई बार जेल भी जा चुका है. समस्तीपुर एसपी कार्यालय के सूत्रों की मानें तो एसटीएफ ने इस मामले से और भी जुड़े हुए केस में एसपी समस्तीपुर से भी मुकेश का आपराधिक इतिहास की मांग की गई है.
कौन हैं रामाश्रय सहनी: बताते चलें कि पूर्व के बिहार में राजद सरकार में मंत्री रह चुके रामाश्रय सहनी (Ramashray Sahani) का बेटा मुकेश सहनी है. राजद नेता रामाश्रय सहनी जिले के सरायरंजन विधानसभा सीट (Former Mla Of Sarairanjan) से विधायक रह चुके हैं. वहीं रामाश्रय सहनी के बारे में बताया जाता है कि वे जिला राजद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP