समस्तीपुरः दिवाली 2023 को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. रविवार को जिले में धूमधाम से लोग दिवाली मनाएंगे. दिवाली के मौके पर आतिशबाजी भी होगी, जिसको लेकर समस्तीपुर अग्निशमन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. दीप जलाने और आतिशबाजी के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है. कई क्षेत्र को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया जा रहा है.
दुर्घटना को लेकर अलर्टः आपात स्थिति को देखते हुए विभाग अलर्ट हो गया है. बाजार में पटाखा व्यवसायी सहित आम लोगों को घटना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. शहर के कई हॉटस्पॉट जगह पर विभाग की तैनाती की गई है. काली पूजा को लेकर बनने वाले पूजा पंडाल में जरूरी सावधानी को लेकर पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जा रही है.
"विभाग ऐसे मौके पर अलर्ट है. खासतौर पर पटाखा दुकानदारों के साथ-साथ काली पूजा में बनने वाले पूजा पंडाल में जरूरी सावधानी बरती जाएगी. समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जा रही. हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां अग्निशमन विभाग की तैनाती की जायेगी. लोगों को जागरूक किया जा रहा है." -शिववचन सिंह, प्रभारी, जिला अग्निशमन विभाग
55 लाख आबादी पर मात्र 12 गाड़ीः सरकारी आंकड़ा के मुताबिक जिले की आबादी करीब 55 लाख है. जिला मुख्यालय के अलावा तीनों अनुमंडल जिसमें रोसड़ा, दलसिंहसराय और पटोरी में अग्निशमन विभाग का कार्यालय है. आग बुझाने वाली गाड़ी की बात करें तो 4 बड़ी गाड़ी और 8 छोटी गाड़ी है. इसमें 2 बड़ी गाड़ी और एक छोटी गाड़ी जिला मुख्यालय में रहती है. अन्य 2-2 छोटी गाड़ी तीनों अनुमंडल और 2 बड़ी गाड़ी रोटेशन पर रखा जाता है. विभाग के पास 64 मैन पॉवर भी है.
सावधानी से दुर्घटना टलेगाः आबादी के अनुसार देखें तो तैयारी काफी कम है, लेकिन लोग सावधानी से दुर्घटना को टाल सकते हैं. अग्निशमन विभाग की ओर से अपील की गई है कि पटाखा जलाने के दौरान परिजन बच्चों के पास रहे. किसी भी तरह की घटना होने पर अग्निशमन विभाग के नंबर पर संपर्क करें.
यह भी पढ़ेंः
समस्तीपुर में पटाखा दुकान में लगी आग, धू-धूकर जल गए पटाखे
पटना में दिवाली के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी
गया में पावर ग्रिड के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में भीषण आग, 100 ड्रम तेल जलकर खाक