ETV Bharat / state

समस्तीपुर: व्यवसायी परिवार पर गोलीबारी मामले में LJP नेता और उसके भाई पर FIR दर्ज - रोहित उर्फ अंटू ईशर

डीएसपी ने बताया कि बद्री गोयनका और अंटू ईशर पहले साथ में ही स्क्रैप का कारोबार करते थे. लेकिन आपसी रंजिश में ही उन पर जानलेवा हमला किया गया है. बद्री गोयनका और उनकी पत्नी सोनम गोयनका को कई गोली लगी हुई है. जिसकी वजह से उन दोनों की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है.

LJP नेता और उसके भाई पर FIR
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 10:18 AM IST

समस्तीपुर: जिले के एक व्यवसाई परिवार को दिनदहाड़े गोली मारे जाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गुरुवार को बीच बाजार रेलवे के स्क्रैप ठेकेदार बद्री गोयनका, उनकी पत्नी और बेटी पर घर में घुसकर गोलीबारी की गई थी. मामले में एलजेपी नेता रोहित कुमार उर्फ अंटू ईशर और उनके भाई को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

FIR on LJP leader and his brother
LJP नेता और उसके भाई पर FIR

कमरे की बारीकी से जांच की गई
गोलीबारी घटना के बाद बद्री गोयनका के उस कमरे को पुलिस ने बन्द कर दिया था, जिसमें अपराधियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की थी. शुक्रवार को एफएसएल की टीम के आने के बाद पूरे कमरे की बारीकी से जांच की गई. साथ ही साइंटिफिक तरीके से भी कमरे में मौजूद कारतूस के खोखे और दूसरे सबूतों को इकट्ठा किया गया.

dsp vijay kumar singh
डीएसपी विजय कुमार सिंह

'नामजद प्राथमिकी दर्ज'
डीएसपी विजय कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी बद्री गोयनका के बयान पर ही नगर थाना में कांड संख्या 210/19 दर्ज कर रोहित उर्फ अंटू ईशर और उनके भाई हरषु ईशर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसी आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

समस्तीपुर में LJP नेता और उसके भाई पर FIR

पुलिस गश्ती के बीच अंधाधुंध फायरिंग
डीएसपी ने बताया कि बद्री गोयनका और अंटू ईशर पहले साथ में ही स्क्रैप का कारोबार करते थे. लेकिन आपसी रंजिश में ही उन पर जानलेवा हमला किया गया है. बद्री गोयनका और उनकी पत्नी सोनम गोयनका को कई गोली लगी हुई है. जिसकी वजह से उन दोनों की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, उनकी बेटी अंकिता भी गोली लगने से घायल है. नगर थाना के बिल्कुल पास में और पुलिस गश्ती के बीच अंधाधुंध फायरिंग की इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

समस्तीपुर: जिले के एक व्यवसाई परिवार को दिनदहाड़े गोली मारे जाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गुरुवार को बीच बाजार रेलवे के स्क्रैप ठेकेदार बद्री गोयनका, उनकी पत्नी और बेटी पर घर में घुसकर गोलीबारी की गई थी. मामले में एलजेपी नेता रोहित कुमार उर्फ अंटू ईशर और उनके भाई को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

FIR on LJP leader and his brother
LJP नेता और उसके भाई पर FIR

कमरे की बारीकी से जांच की गई
गोलीबारी घटना के बाद बद्री गोयनका के उस कमरे को पुलिस ने बन्द कर दिया था, जिसमें अपराधियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की थी. शुक्रवार को एफएसएल की टीम के आने के बाद पूरे कमरे की बारीकी से जांच की गई. साथ ही साइंटिफिक तरीके से भी कमरे में मौजूद कारतूस के खोखे और दूसरे सबूतों को इकट्ठा किया गया.

dsp vijay kumar singh
डीएसपी विजय कुमार सिंह

'नामजद प्राथमिकी दर्ज'
डीएसपी विजय कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी बद्री गोयनका के बयान पर ही नगर थाना में कांड संख्या 210/19 दर्ज कर रोहित उर्फ अंटू ईशर और उनके भाई हरषु ईशर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसी आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

समस्तीपुर में LJP नेता और उसके भाई पर FIR

पुलिस गश्ती के बीच अंधाधुंध फायरिंग
डीएसपी ने बताया कि बद्री गोयनका और अंटू ईशर पहले साथ में ही स्क्रैप का कारोबार करते थे. लेकिन आपसी रंजिश में ही उन पर जानलेवा हमला किया गया है. बद्री गोयनका और उनकी पत्नी सोनम गोयनका को कई गोली लगी हुई है. जिसकी वजह से उन दोनों की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, उनकी बेटी अंकिता भी गोली लगने से घायल है. नगर थाना के बिल्कुल पास में और पुलिस गश्ती के बीच अंधाधुंध फायरिंग की इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

Intro:समस्तीपुर शहर में गुरुवार को बीच बाजार में रेलवे के स्क्रैप ठेकेदार बद्री गोयनका और उनकी पत्नी और बेटी पर घर मे घुसकर की गई गोलीबारी मामले में शुक्रवार को दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।इसमें एलजेपी नेता रोहित कुमार उर्फ अंटू ईशर और उनके भाई को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।घटना के बाद बद्री गोयनका के उस कमरे को पुलिस ने बन्द कर दिया था जिसमे अपराधियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की थी।।Body:शुक्रवार को एफएसएल की टीम के आने के बाद पूरे कमरे की बारीकी से जांच की गई साथ ही साइंटिफिक तरीके से कमरे में मौजूद कारतूस के खोखे और दूसरे साक्ष्य को एकत्रित किया गया।घटना के सम्बंध में डीएसपी विजय कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी बद्री गोयनका के बयान पर ही नगर थाना में कांड संख्या 210/19 दर्ज कर रोहित उर्फ अंटू ईशर और उनके भाई हरषु ईशर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।इसी आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।Conclusion:डीएसपी ने बताया कि बद्री गोयनका और अंटू ईशर पहले साथ मे ही स्क्रैप का कारोबार करते थे लेकिन आपसी रंजिश में ही उनपर जानलेवा हमला किया गया है।बद्री गोयनका और उनकी पत्नी सोनम गोयनका को कई गोली लगी हुई है जिसकी वजह से उनदोनो की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है वहीं उनकी बेटी अंकिता भी गोली लगने से घायल है।नगर थाना के बिल्कुल पास में और पुलिस गस्ती के बीच अंधाधुंध फायरिंग की इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।बता दें कि रोहित कुमार उर्फ अंटू ईशर समस्तीपुर में अनुरूप सिनेमा के मालिक है साथ ही एलजेपी के बड़े नेता भी है।विगत लोकसभा चुनाव में दिवंगत एलजेपी सांसद रामचन्द्र पासवान के चुनाव में उन्होंने काफी बढ़ चढ़ कर चुनाव प्रचार भी किया था।और आगामी विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर से प्रत्याशी बनाने के लिए एलजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका नाम काफी जोर -शोर से उठाया जा रहा है।
बाइट 1 विजय कुमार सिंह,डीएसपी ,समस्तीपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.