समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर प्रखड अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी कोठी गांव में दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट हुई थी. इस मामले में स्थानीय थाने में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्रथम पक्ष से रामनरेश तिवारी के बेटे सुमित कुमार ने थाने में आवेदन दिया. वही दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र सहनी ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पूरे मामले में 10 लोग नामजद अभियुक्त
प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे सुमित कुमार ने कहा कि गांव के कुछ लोग घर पर आकर अपना वर्चस्व दिखा रहे थे. इसका विरोध करने पर हमारे साथ मारपीट की गई. इसीलिए शिकायत दर्ज करने आए हैं. प्राथमिकी में उसने धर्मेंद्र सहनी, कमलेश सहनी, सहित चार लोगों को आरोपित किया है. वहीं धर्मेंद्र सहनी ने चुन्नू तिवारी सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मामले की जांच जारी
थानाध्यक्ष खुशबुद्दीन ने पूरे मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों ने ही एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले की जांच की जा रही है. इसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.