समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा शहर में लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से खुले कपड़ा दुकानों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर रोसड़ा पुलिस ने शहर के कई कपड़ा दुकानों पर छापेमारी की. जानकारी देते हुए रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सभी व्यवसायियों पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
दुकानें खुलने की जानकारी मिलते ही रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में रोसड़ा शहर के कई छोटे-बड़े कपड़ा दुकानों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कई व्यवसाई अपने दुकान बंद कर फरार भी हो गये. अब पुलिस इन सभी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है.
दुकानदारों पर कार्रवाई
बता दें कि समस्तीपुर जिला प्रशासन लाॅकडाउन के पालन को लेकर सख्त है. प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और न ही दुकानें खोलें. लेकिन कुछ लोग ऐसे समय में भी परिस्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे. ऐसे में शहर के कई कपड़ा व्यवसाई जो चोरी-छिपे अपने दुकान खोलते थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.