समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी रेलवे स्टेशन (Patori station Samastipur) के नजदीक गुरुवार शाम दो पक्षों (Fighting between two groups near Patori station) के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान लाठी डंडे भी चले. घटना के कुछ देर बाद से ही मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को पटोरी और समस्तीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, 2 घायल
दो पक्षों में जमकर मारपीटः घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक पक्ष ने गांव के ही शंभू राय के पुत्र अविनाश कुमार को स्टेशन चौक के केला दुकान में हाथ पैर बांधकर रख लिया था. इसकी सूचना मिलने पर पिंटू राय और अन्य लोग केला दुकान पर पहुंचे तो लोगों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. फिर दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. उधर इस घटना में केला दुकानदार चंद्र भूषण सिंह भी जख्मी हो गये.
ये भी पढ़ेंः रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 3 लोग जख्मी
मामले की जांच में जुटी पुलिसः दुकानदार चंद्रभूषण का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट के अलावा उनके दुकान में लूटपाट भी की है. वहीं थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. दोनों ओर से दर्जन भर लोगों को आरोपित करते हुए आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.