समस्तीपुर: जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के कानू बिशनपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- दहेज के लिए हत्या: शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को जिंदा जलाया
जमीन विवाद में मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार कानू किशनपुर गांव के रहने वाले लक्ष्मी महतो अपनी पत्नी उर्मिला देवी के नाम से 2 बीघा जमीन केवाला करवाया था, लेकिन केवाला के बाद से ही गांव के कुछ लोग उस जमीन को अपना बताते हुए जबरन कब्जा करने का प्रयास करने लगे. वहीं, शनिवार को दबंगों ने अपने सहयोगियों के साथ एकजुट होकर लक्ष्मी महतो सहित उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुआ और सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस खूनी संघर्ष में लक्ष्मी महतो, राजीव कुमार, राजा कुमार, मंजू देवी और मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले को लेकर घायल लक्ष्मी महतो ने मारपीट करने वाले 10 लोगों के खिलाफ नामजद बयान देकर पुलिस अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधिकारी रघु राय ने बताया कि घायलों का फर्द बयान लिया गया है और आगे की कार्रवाई को लेकर मामले की जांच की जा रही है.