समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में भूमि विवाद में दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट (Fight between two groups over land dispute) हुई. इस घटना में आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गई. सभी को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. 16 धुर जमीन को लेकर मारपीट की घटना हुई है. पूरा मामला जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट, VIDEO वायरल
जमीन विवाद को लेकर मारपीट: घटना जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव की है. जहां गांव की रहने वाली मुन्नी बेगम का नसरीन खातून से जमीन को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते कई महिलाओं की टोली आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट की घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.
मारपीट में घायल हुए सभी महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर के द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है. दोनों परिवारों में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है. इस घटना को लेकर वारिसनगर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बारे में उन्हें सूचना मिली है. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
"घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच करवा रहे हैं. मामला सभी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."- वारिसनगर थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें- वैशाली में रास्ते के विवाद में लोहे की रॉड से पिटाई, VIDEO वायरल