समस्तीपुर: जिला पुलिस ने धुरलख स्थित एक आवासीय परिसर से डुप्लीकेट हेयर ऑयल की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जहां से भारी मात्रा में प्रसिद्ध कंपनी के नाम पर बन रहे नकली हेयर आयल और उपकरण को जब्त किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बड़े स्तर पर हो रहे गोरखधंधा का पर्दाफाश किया है.
मिनी फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़
मिली जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध हेयर ऑयल कंपनी ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. सूचना के आधार पर धुरलख निवासी बृज कुमार के आवासीय परिसर में पुलिस ने छापेमारी की तो मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. वहीं, पुलिस मौके से गिरफ्तार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में खाली बोतल, रैपर, मशीन सहित अन्य उपकरण भी बरामद किया है. गिरफ्त में आए युवक सुनील कुमार से पूछताछ जारी है.
'कंपनी की शिकायत पर हुई कार्रवाई'
वहीं, थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि कंपनी की शिकायत पर पुलिस दल ने छापेमारी कर नकली तेल बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है. घटना के मुख्य अपराधी का पता लगा लिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि संबंधित गिरोह का भी पर्दाफाश कर लिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.