ETV Bharat / state

समस्तीपुर को मिली बड़ी सौगात, इंजीनियरिंग कॉलेज का CM ने किया उद्घाटन - ईटीवी भारत न्यूज

समस्तीपुर के सरायरंजन में इंजीनियरिंग कॉलेज का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन (Engineering college inaugurated in Samastipur) किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिले में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेंगे. साथ ही उन्होंने छात्राओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित करने का भी ऐलान किया.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 9:57 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज का सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उद्घाटन किया. सरायरंजन प्रखंड के नारघोघी में 87.14 करोड़ की लागत से बनी जिले के पहले इंजीनियरिंग कॉलेज का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के कई मंत्री व वरीय पदाधिकारी महजूद थे. नारघोघी में इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सूबे के सभी जिलों में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण करने की बात कही.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने पूछा- कौन हैं संजय जायसवाल? 'रिकार्ड प्लेयर' पर BJP को मिला करारा जवाब

समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन : सीएम ने इस दौरान इन कॉलेजों में छात्राओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित करने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, महागठबंधन दल के वरीय नेता व कार्यकर्ता भी प्रोग्राम में शामिल हुए. गौरतलब है कि करीब 9.60 एकड़ में बने इस राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के निर्माण में 87.14 करोड़ की राशि खर्च की गई है. यहां स्वीकृत चार विषयों में वर्तमान प्रवेश क्षमता 300 सीट की है. इस इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास सीएम ने वर्चुअल माध्यम से 16 सितंबर 2020 को किया था.

"बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज, पटना देश का सबसे पुराना संस्थान है और मैं इसका छात्र था. जब मैं केंद्र में मंत्री बना तो मैंने जोशी जी (वाजपेयी सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री) से इसे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के रूप में मान्यता देने का अनुरोध किया और उन्होंने तुरंत ऐसा किया. वे नेता आम लोगों के लिए सोचते हैं जबकि आज की भाजपा के नेता केवल बात करते हैं.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज का सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उद्घाटन किया. सरायरंजन प्रखंड के नारघोघी में 87.14 करोड़ की लागत से बनी जिले के पहले इंजीनियरिंग कॉलेज का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के कई मंत्री व वरीय पदाधिकारी महजूद थे. नारघोघी में इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सूबे के सभी जिलों में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण करने की बात कही.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने पूछा- कौन हैं संजय जायसवाल? 'रिकार्ड प्लेयर' पर BJP को मिला करारा जवाब

समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन : सीएम ने इस दौरान इन कॉलेजों में छात्राओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित करने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, महागठबंधन दल के वरीय नेता व कार्यकर्ता भी प्रोग्राम में शामिल हुए. गौरतलब है कि करीब 9.60 एकड़ में बने इस राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के निर्माण में 87.14 करोड़ की राशि खर्च की गई है. यहां स्वीकृत चार विषयों में वर्तमान प्रवेश क्षमता 300 सीट की है. इस इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास सीएम ने वर्चुअल माध्यम से 16 सितंबर 2020 को किया था.

"बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज, पटना देश का सबसे पुराना संस्थान है और मैं इसका छात्र था. जब मैं केंद्र में मंत्री बना तो मैंने जोशी जी (वाजपेयी सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री) से इसे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के रूप में मान्यता देने का अनुरोध किया और उन्होंने तुरंत ऐसा किया. वे नेता आम लोगों के लिए सोचते हैं जबकि आज की भाजपा के नेता केवल बात करते हैं.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.