ETV Bharat / state

शराबबंदी पर सवाल: समस्तीपुर समाहरणालय परिसर में मिली शराब की खाली बोतलें - शराब की खाली बोतलें मिली

Samastipur News समस्तीपुर समाहरणालय परिसर में शराब की खाली बोतलें मिली है. इसके बाद से शराबबंदी को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. हालांकि एक्साइज अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

समस्तीपुर समाहरणालय परिसर से शराब की खाली बोलते बरामद
समस्तीपुर समाहरणालय परिसर से शराब की खाली बोलते बरामद
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 1:21 PM IST

समस्तीपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्णरूप से लागू है. उत्पाद विभाग की टीम इसे लागू करवाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, प्रदेश में कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जो शराबबंदी की पोल खोलती दिखती है. ऐसा ही एक मामला समस्तीपुर से आया है. जहां समस्तीपुर समाहरणालय परिसर में भवन के पीछे बड़ी संख्या में शराब की खाली बोतलें मिली है. समाहरणालय परिसर में शराब की खाली बोलतें मिलने के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गजब! ढक्कन हटाते ही छह फीट गहरे सीवरेज से निकलने लगीं शराब की बोतलें

समाहरणालय परिसर में मिली शराब की खाली बोतलें: जिला समाहरणालय में शराब की खाली बोतल प्रदेश में शराबबंदी की पोल खोल रहा है. समाहरणालय में शराब की खाली बोतल मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. वहीं, इस मामले में जिले के एक्साइज ऑफिसर शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. समस्तीपुर समाहरणालय परिसर में इन दिनों मरम्मति का काम चल रहा है. इसके साथ ही परिसर की साफ-सफाई का भी काम चल रहा है.

"हमको ऐसी कोई सूचना नहीं है. मीडिया से ही यह खबर पता चली है. फोटो में कुछ दिखाया गया है. देखने से काफी पुरानी बोतल लगती है. फिर भी हमलोग जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करेंगे."- शैलेंद्र कुमार चौधरी, एक्साइज ऑफिसर, समस्तीपुर

छपरा में हुई थी जहरीली शराब से मौत: गौरतलब है कि हाल ही में बिहार के छपरा में जहरीली शराब से करीब 74 लोगों से ज्यादा की जान चली गई थी. इतनी संख्या में लोगों की मौत होने के बाद शराबबंदी पर सवाल उठने लगे. प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर जमकर सियासत हुई. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया था. विपक्ष की ओर से छपरा शराब कांड के पिड़ितों को मुआवजा देने की मांग की जा रही थी.

समस्तीपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्णरूप से लागू है. उत्पाद विभाग की टीम इसे लागू करवाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, प्रदेश में कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जो शराबबंदी की पोल खोलती दिखती है. ऐसा ही एक मामला समस्तीपुर से आया है. जहां समस्तीपुर समाहरणालय परिसर में भवन के पीछे बड़ी संख्या में शराब की खाली बोतलें मिली है. समाहरणालय परिसर में शराब की खाली बोलतें मिलने के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गजब! ढक्कन हटाते ही छह फीट गहरे सीवरेज से निकलने लगीं शराब की बोतलें

समाहरणालय परिसर में मिली शराब की खाली बोतलें: जिला समाहरणालय में शराब की खाली बोतल प्रदेश में शराबबंदी की पोल खोल रहा है. समाहरणालय में शराब की खाली बोतल मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. वहीं, इस मामले में जिले के एक्साइज ऑफिसर शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. समस्तीपुर समाहरणालय परिसर में इन दिनों मरम्मति का काम चल रहा है. इसके साथ ही परिसर की साफ-सफाई का भी काम चल रहा है.

"हमको ऐसी कोई सूचना नहीं है. मीडिया से ही यह खबर पता चली है. फोटो में कुछ दिखाया गया है. देखने से काफी पुरानी बोतल लगती है. फिर भी हमलोग जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करेंगे."- शैलेंद्र कुमार चौधरी, एक्साइज ऑफिसर, समस्तीपुर

छपरा में हुई थी जहरीली शराब से मौत: गौरतलब है कि हाल ही में बिहार के छपरा में जहरीली शराब से करीब 74 लोगों से ज्यादा की जान चली गई थी. इतनी संख्या में लोगों की मौत होने के बाद शराबबंदी पर सवाल उठने लगे. प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर जमकर सियासत हुई. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया था. विपक्ष की ओर से छपरा शराब कांड के पिड़ितों को मुआवजा देने की मांग की जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.