समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर विद्युत कार्यालय में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के दौरान एक विद्युत कर्मी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. जब तक उसके साथी उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाते तब तक उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद विद्युत कार्यालय से सभी कर्मी फरार हो गए.
मृतक विद्युत कर्मी की पहचान कुढ़बा पंचायत सिंघिया गांव निवासी 25 साल के अरुण राय के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है. घटना के बाद मृतक के परिजन विद्युत कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया और विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी को बुलाने के साथ 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग की.
सामाजिक तौर पर दिया जा रहा है मुआवजा
घटना के बाद विद्युत एसडीओ चिंटू पांडे ने बताया कि यह मामला टीआरडब्ल्यू का है. जो कि इसका अलग कार्यालय है. इसे कंपनी की ओर से ठेकेदार को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है. उसी में अरुण राय काम करता था. वो डेली बेसिस पर काम करता था. वैसे तो टीआरडब्लू विभाग में कानूनी तौर पर कोई मुआवजा नहीं दिया जाता है, लेकिन ठेकेदार की ओर से सामाजिक तौर पर उसके परिजनों को 50 हजार रुपये मुआवजा भी दिया जा रहा है.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और हंगामा कर रहे परिजनों को समझाने में जुट गई. वहीं, इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता अरुण राय की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर दो ठेकेदार और एक कन्या अभियंता सतेंद्र कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उचित कार्रवाई की जाएगी.