ETV Bharat / state

समस्तीपुर: करंट लगने से विद्युत कर्मी की मौत, मुआवजे के लिए परिजनों ने किया हंगामा - Electric worker dies due to electric shock

कल्याणपुर विद्युत कार्यालय में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग करने के दौरान करंट लगने से एक विद्युत कर्मी की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों ने 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है. वहीं, मृतक के पिता ने दो ठेकेदार और एक कनीय अभियंता पर मामला दर्ज करवाया है.

Electric worker dies due to electric shock in samastipur
Electric worker dies due to electric shock in samastipur
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:00 PM IST

समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर विद्युत कार्यालय में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के दौरान एक विद्युत कर्मी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. जब तक उसके साथी उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाते तब तक उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद विद्युत कार्यालय से सभी कर्मी फरार हो गए.

मृतक विद्युत कर्मी की पहचान कुढ़बा पंचायत सिंघिया गांव निवासी 25 साल के अरुण राय के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है. घटना के बाद मृतक के परिजन विद्युत कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया और विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी को बुलाने के साथ 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग की.

सामाजिक तौर पर दिया जा रहा है मुआवजा
घटना के बाद विद्युत एसडीओ चिंटू पांडे ने बताया कि यह मामला टीआरडब्ल्यू का है. जो कि इसका अलग कार्यालय है. इसे कंपनी की ओर से ठेकेदार को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है. उसी में अरुण राय काम करता था. वो डेली बेसिस पर काम करता था. वैसे तो टीआरडब्लू विभाग में कानूनी तौर पर कोई मुआवजा नहीं दिया जाता है, लेकिन ठेकेदार की ओर से सामाजिक तौर पर उसके परिजनों को 50 हजार रुपये मुआवजा भी दिया जा रहा है.

मामले की जांच में जुटी है पुलिस

इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और हंगामा कर रहे परिजनों को समझाने में जुट गई. वहीं, इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता अरुण राय की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर दो ठेकेदार और एक कन्या अभियंता सतेंद्र कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उचित कार्रवाई की जाएगी.

समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर विद्युत कार्यालय में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के दौरान एक विद्युत कर्मी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. जब तक उसके साथी उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाते तब तक उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद विद्युत कार्यालय से सभी कर्मी फरार हो गए.

मृतक विद्युत कर्मी की पहचान कुढ़बा पंचायत सिंघिया गांव निवासी 25 साल के अरुण राय के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है. घटना के बाद मृतक के परिजन विद्युत कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया और विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी को बुलाने के साथ 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग की.

सामाजिक तौर पर दिया जा रहा है मुआवजा
घटना के बाद विद्युत एसडीओ चिंटू पांडे ने बताया कि यह मामला टीआरडब्ल्यू का है. जो कि इसका अलग कार्यालय है. इसे कंपनी की ओर से ठेकेदार को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है. उसी में अरुण राय काम करता था. वो डेली बेसिस पर काम करता था. वैसे तो टीआरडब्लू विभाग में कानूनी तौर पर कोई मुआवजा नहीं दिया जाता है, लेकिन ठेकेदार की ओर से सामाजिक तौर पर उसके परिजनों को 50 हजार रुपये मुआवजा भी दिया जा रहा है.

मामले की जांच में जुटी है पुलिस

इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और हंगामा कर रहे परिजनों को समझाने में जुट गई. वहीं, इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता अरुण राय की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर दो ठेकेदार और एक कन्या अभियंता सतेंद्र कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.