ETV Bharat / state

समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, DM-SP पहुंचे पीड़ितों के गांव

बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से BSF के सब इंस्पेक्टर, सेना के एक जवान सहित चार लोगों की मौत के बाद आईजी, डीएम और एसपी घटनास्ठल पर पहुंचे. इस मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

DM SP reached take stock of Samastipur poisonous liquor case
DM SP reached take stock of Samastipur poisonous liquor case
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 6:53 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से बीएसएफ (BSF) के सब इंस्पेक्टर और आर्मी के एक जवान समेत 4 लोगों के मौत का मामला प्रकाश में आया है. वहीं, आधा दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं. सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार, डीएम शाशांक शुभंकर और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारी मामले की पुष्टि करते हुए तहकीकात में जुट गये हैं.

यह भी पढ़ें - बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 39 की मौत, 3 गिरफ्तारी

मिली जानकारी के अनुसार, थाने के रुपौली पंचायत में सभी मृतक बीते शुक्रवार की शाम एक जगह से शराब का सेवन किया था. शराब पीने के उपरांत सभी अपने-अपने घर आ गये थे. जहां उसकी स्थिति नाजुक हो गई. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई. फिलहाल, जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार जहरीली शराब पीने से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है.

देखें वीडियो

मृतकों में दीगल चकसीमा के रामजी प्रसाद सिंह के 55 वर्षीय पुत्र व बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, भगवान चकसीमा के सुरेंद्र राय के 27 वर्षीय पुत्र व सेना के जवान जगरनाथ राय उर्फ मोहन कुमार, संग्रामपुर के विश्वनाथ चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र श्यामनंदन चौधरी और रुपौली के महेश राय के 27 वर्षीय पुत्र वीरचन्द्र राय शामिल हैं. जबकि उसी पंचायत के बेंगा राय, अभिलाख राय, सुमन कुमार, दीपक कुमार और कुंदन कुमार समेत लगभग आधे दर्जन से भी अधिक लोगों का इलाज विभिन्न सरकारी और निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

वहीं, मृतकों में शामिल आर्मी के जवान के शव का पोस्टमार्टम जहां दानापुर स्थित कैंट हॉस्पिटल में किया गया. वहीं, बीएसएफ के जवान और श्यामनंदन चौधरी के शव को स्थानीय पुलिस द्वारा सदर अस्पताल समस्तीपुर पोस्टमार्टम भेजा गया. एक अन्य मृतक के शव को परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही दाहसंस्कार कर दिया था. इस घटना के बाद पूरे बिहार की सियासत गर्म हो गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार, डीएम शाशांक शुभंकर और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की पुष्टि की है. साथ ही इसकी तहकीकात मे जुट गये हैं.

बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से 39 लोगों की मौत हो गई है. आज समस्तीपुर में भी 4 लोगों की मौत जहरीली शराब की वजह से हुई. वहीं गोपालगंज में जहरीली शराब कांड (Gopalganj Poisonous Liquor case) में आज और 2 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है. 6 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने की बात कही गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने 11 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है. दूसरी ओर पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है.

यह भी पढ़ें-

जहरीली शराब से मौत पर संजय जायसवाल का बड़ा बयान, 'शराबबंदी कानून की होनी चाहिए समीक्षा'

बेगूसराय में लूट के दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर

दो दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था नीरज मांझी, शराब पीने से हुई मौत

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर शिकायत करें.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से बीएसएफ (BSF) के सब इंस्पेक्टर और आर्मी के एक जवान समेत 4 लोगों के मौत का मामला प्रकाश में आया है. वहीं, आधा दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं. सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार, डीएम शाशांक शुभंकर और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारी मामले की पुष्टि करते हुए तहकीकात में जुट गये हैं.

यह भी पढ़ें - बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 39 की मौत, 3 गिरफ्तारी

मिली जानकारी के अनुसार, थाने के रुपौली पंचायत में सभी मृतक बीते शुक्रवार की शाम एक जगह से शराब का सेवन किया था. शराब पीने के उपरांत सभी अपने-अपने घर आ गये थे. जहां उसकी स्थिति नाजुक हो गई. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई. फिलहाल, जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार जहरीली शराब पीने से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है.

देखें वीडियो

मृतकों में दीगल चकसीमा के रामजी प्रसाद सिंह के 55 वर्षीय पुत्र व बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, भगवान चकसीमा के सुरेंद्र राय के 27 वर्षीय पुत्र व सेना के जवान जगरनाथ राय उर्फ मोहन कुमार, संग्रामपुर के विश्वनाथ चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र श्यामनंदन चौधरी और रुपौली के महेश राय के 27 वर्षीय पुत्र वीरचन्द्र राय शामिल हैं. जबकि उसी पंचायत के बेंगा राय, अभिलाख राय, सुमन कुमार, दीपक कुमार और कुंदन कुमार समेत लगभग आधे दर्जन से भी अधिक लोगों का इलाज विभिन्न सरकारी और निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

वहीं, मृतकों में शामिल आर्मी के जवान के शव का पोस्टमार्टम जहां दानापुर स्थित कैंट हॉस्पिटल में किया गया. वहीं, बीएसएफ के जवान और श्यामनंदन चौधरी के शव को स्थानीय पुलिस द्वारा सदर अस्पताल समस्तीपुर पोस्टमार्टम भेजा गया. एक अन्य मृतक के शव को परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही दाहसंस्कार कर दिया था. इस घटना के बाद पूरे बिहार की सियासत गर्म हो गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार, डीएम शाशांक शुभंकर और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की पुष्टि की है. साथ ही इसकी तहकीकात मे जुट गये हैं.

बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से 39 लोगों की मौत हो गई है. आज समस्तीपुर में भी 4 लोगों की मौत जहरीली शराब की वजह से हुई. वहीं गोपालगंज में जहरीली शराब कांड (Gopalganj Poisonous Liquor case) में आज और 2 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है. 6 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने की बात कही गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने 11 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है. दूसरी ओर पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है.

यह भी पढ़ें-

जहरीली शराब से मौत पर संजय जायसवाल का बड़ा बयान, 'शराबबंदी कानून की होनी चाहिए समीक्षा'

बेगूसराय में लूट के दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर

दो दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था नीरज मांझी, शराब पीने से हुई मौत

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर शिकायत करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.