ETV Bharat / state

समस्तीपुर: DM ने रोसरा अनुमंडल के विकास कार्यों को लेकर पदाधिकारियों को दिए निर्देश

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 4:20 AM IST

Updated : Dec 18, 2020, 8:12 AM IST

विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने रोसड़ा अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान कमी पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

vibhutipur
निरीक्षण

समस्तीपुर: विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने रोसड़ा अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की. अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रखंडों में संचालित विकासात्मक और जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की.

इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान बीडीओ को जमकर क्लास ली. इस क्रम में विभूतिपुर के बाजितपुर बम्बैया के ग्रामीण आवास सहायक आलोक कुमार की कार्यशैली पर असंतोष जताया. साथ ही उन्हें सेवा मुक्त करने का आदेश भी डीडीसी को दिया.

Vibhutipur
बैठक

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिए

  • सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत वार लिखित रूप से समीक्षात्मक बैठक करेंगे.
  • उप विकास आयुक्त समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों का योजनाओं के आधार पर रैकिंग किया जाए.
  • जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी कर्मचारी अपने-अपने अधीन पंचायत में सप्ताह में कम से कम एक बार जाएंगे.
  • सभी अंचलाधिकारी अपने पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ कर्मचारियों के बैठने की विवरणी साझा करें.
Vibhutipur
पदाधिकारियों के साथ मीटिंग
  • सभी अंचल अधिकारियों आपदा कोविड-19 सामुदायिक किचन राहत केंद्र से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के लिए कहा गया.
  • विभूतिपुर प्रखंड के आवास योजना अंतर्गत कुल 2 हजार 2 सौ 19 आवेदन लंबित पाया गया. जिसमें बाजितपुर बंबैया पंचायत के आवास सहायक का पंजी संधारित नहीं था. उनके यहां लंबित मामलों की संख्या बहुत अधिक थी. जिस कारण जिला पदाधिकारी ने उनको निलंबित करने और उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
  • लोक शिकायत के अंतर्गत थानाध्यक्ष विभूतिपुर लगातार 15 सुनवाई तक अनुपस्थित पाया गया. जिस कारण उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई.
  • सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर का रोस्टर से संबंधित बोर्ड हॉस्पिटल के बाहर सुगोचर स्थान पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया.
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई के लिए एजेंसी कार्यरत है. उनके द्वारा साफ-सफाई सही ढंग से नहीं किया जाता है और जांच में यह स्पष्ट होता है तो उनका कटौती किया जाए और उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए. साथ ही एजेंसी का चयन पुनः करने का निर्देश भी दिया गया.
    Vibhutipur
    पदाधिकारियों के साथ मीटिंग
  • सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी की अनुपस्थिति विवरणी के प्रतिदिन जांच करने के लिए प्रभारी को निर्देश दिया गया.
  • एंबुलेंस सेवा पूर्णत: निशुल्क है, किसी मरीज या मरीज के प्रतिनिधि से कोई शुल्क लिया जाता है तो उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
  • परिवहन के संबंध में नए वाहनों के क्रय करने के एक महीने के अंदर वाहनों का पंजीकरण करना अनिवार्य है.
  • सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि एमओ प्रतिदिन सुबह और शाम उनके कार्यालय में जाकर अपना उपस्थिति दर्ज करेंगे.
  • आरटीपीएस के जांच के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि आवेदक सादे पेज पर कोई भी आवेदन करेंगे. किसी भी प्रकार का यथा जाती, आय, आवास, पेंशन इत्यादि आरटीपीएस से संबंधित फॉर्म बाहर से नहीं लेना है.
  • पैक्स गोदाम पटपारा उत्तर की जांच की गई, जांच में पाया गया कि गोदाम में धान नहीं था और गोदाम पूरी तरह से खाली था. रजिस्टर का संधारण भी नहीं किया गया था. किसान सलाहकार निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए. इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने पैक्स अध्यक्ष के के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को दिया.

समस्तीपुर: विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने रोसड़ा अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की. अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रखंडों में संचालित विकासात्मक और जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की.

इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान बीडीओ को जमकर क्लास ली. इस क्रम में विभूतिपुर के बाजितपुर बम्बैया के ग्रामीण आवास सहायक आलोक कुमार की कार्यशैली पर असंतोष जताया. साथ ही उन्हें सेवा मुक्त करने का आदेश भी डीडीसी को दिया.

Vibhutipur
बैठक

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिए

  • सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत वार लिखित रूप से समीक्षात्मक बैठक करेंगे.
  • उप विकास आयुक्त समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों का योजनाओं के आधार पर रैकिंग किया जाए.
  • जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी कर्मचारी अपने-अपने अधीन पंचायत में सप्ताह में कम से कम एक बार जाएंगे.
  • सभी अंचलाधिकारी अपने पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ कर्मचारियों के बैठने की विवरणी साझा करें.
Vibhutipur
पदाधिकारियों के साथ मीटिंग
  • सभी अंचल अधिकारियों आपदा कोविड-19 सामुदायिक किचन राहत केंद्र से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के लिए कहा गया.
  • विभूतिपुर प्रखंड के आवास योजना अंतर्गत कुल 2 हजार 2 सौ 19 आवेदन लंबित पाया गया. जिसमें बाजितपुर बंबैया पंचायत के आवास सहायक का पंजी संधारित नहीं था. उनके यहां लंबित मामलों की संख्या बहुत अधिक थी. जिस कारण जिला पदाधिकारी ने उनको निलंबित करने और उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
  • लोक शिकायत के अंतर्गत थानाध्यक्ष विभूतिपुर लगातार 15 सुनवाई तक अनुपस्थित पाया गया. जिस कारण उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई.
  • सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर का रोस्टर से संबंधित बोर्ड हॉस्पिटल के बाहर सुगोचर स्थान पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया.
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई के लिए एजेंसी कार्यरत है. उनके द्वारा साफ-सफाई सही ढंग से नहीं किया जाता है और जांच में यह स्पष्ट होता है तो उनका कटौती किया जाए और उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए. साथ ही एजेंसी का चयन पुनः करने का निर्देश भी दिया गया.
    Vibhutipur
    पदाधिकारियों के साथ मीटिंग
  • सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी की अनुपस्थिति विवरणी के प्रतिदिन जांच करने के लिए प्रभारी को निर्देश दिया गया.
  • एंबुलेंस सेवा पूर्णत: निशुल्क है, किसी मरीज या मरीज के प्रतिनिधि से कोई शुल्क लिया जाता है तो उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
  • परिवहन के संबंध में नए वाहनों के क्रय करने के एक महीने के अंदर वाहनों का पंजीकरण करना अनिवार्य है.
  • सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि एमओ प्रतिदिन सुबह और शाम उनके कार्यालय में जाकर अपना उपस्थिति दर्ज करेंगे.
  • आरटीपीएस के जांच के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि आवेदक सादे पेज पर कोई भी आवेदन करेंगे. किसी भी प्रकार का यथा जाती, आय, आवास, पेंशन इत्यादि आरटीपीएस से संबंधित फॉर्म बाहर से नहीं लेना है.
  • पैक्स गोदाम पटपारा उत्तर की जांच की गई, जांच में पाया गया कि गोदाम में धान नहीं था और गोदाम पूरी तरह से खाली था. रजिस्टर का संधारण भी नहीं किया गया था. किसान सलाहकार निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए. इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने पैक्स अध्यक्ष के के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को दिया.
Last Updated : Dec 18, 2020, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.