समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक दल, आयोग के साथ-साथ प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. लगातार बैठकों का आयोजन कर चुनाव संबंधित दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. इस क्रम में समस्तीपुर समाहरणालय के सभाकक्ष में निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया दया.
सभाकक्ष में बिहार आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने सभागार में मौजूद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश गिए. बैठक में प्रशिक्षण कोषांग की ओर से दिए जाने वाले प्रशिक्षण पर विमर्श भी किया गया.
डीएम ने इन पहलूओं पर की चर्चा
मौके पर डीएम ने अनुमंडल स्तर पर डिसेंट्रालाईज्ड प्रशिक्षण आयोजित कराने और ईवीएम के हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी कोषांग कार्मिक सह मतगन्ना सह पहचान पत्र कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग, ईवीएम कोषांग प्रशिक्षण कोषांग विधि व्यवस्था कोषांग, सीआरपीएफ कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया स्वीप कोषांग, जिला संपर्क केंद्र सह ऑफलाइन कोषांग, निर्वाचन व्यय कोषांग, सुविधा समाधान सुगम और आईटी एप्लीकेशन कोषांग, बज्र गृह एवं मतगणना केंद्र निर्माण कोषांग द्वारा कार्य योजना के अनुसार किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने सभी कार्यों को कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुसार करने का निदेश दिया.