समस्तीपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड-19 से संबंधित समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान अलग-अलग विभागों के कई अधिकारी मौजूद रहे.
डीएम ने दिए निर्देश
- कोविड केयर सेंटर समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर एवं डायट पूसा को डीसीएचसी में परिवर्तित करने का निर्देश सीएस को दिया गया.
- डॉक्टर, पारा मेडिकल और स्वास्थ्य कर्मी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया और सभी केंद्रों पर इनकी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिए गए.
- हेल्पडेस्क काउंटर पर पालीवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया.
- डीसीएचसी समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के प्रभारी पदाधिकारी डीसीएलआर समस्तीपुर एवं डायट पूसा के प्रभारी पदाधिकारी डीपीओ एमडीएम, समस्तीपुर को बनाया गया है.
बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे
बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, डीआईओ, डीपीएम स्वास्थ्य, सदर अस्पताल डीएस, अनुमंडल पदाधिकारी, मोरदिवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एक्साइज सुप्रीडेंट, हेल्थ मैनेजर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.