सीतामढ़ी: जिले में योजनाओं की समीक्षा के लिए डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का माध्यम से बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया.
बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ, पीओ, आवास पर्यवेक्षकों को प्रधामंत्री आवास योजना, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, जल-जीवन-हरियाली के विषयों पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने प्रखंडवार समीक्षा किए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ हरहाल में समय से पूर्ण किया जाना चाहिए. उन्होंने स्प्ष्ट शब्दों मे कहा कि लापरवाही या शिथिलता बरतने वाले आवास सहायक, पर्यवेक्षक को किसी की सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
बीडीओ को दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य न वाले कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही संबधित बीडीओ पर भी जबाबदेही तय की जाएगी. जिलाधिकारी ने कार्य मे शिथिलता को लेकर आवास पर्यवेक्षक परिहार से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ नियमित रूप से अपने पर्यवेक्षकों और आवास सहायक के साथ बैठकर प्रोसिडिंग और फोटो अनिवार्य रूप से जिला मुख्यालय को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे.
शौचालय निर्माण को लेकर निर्देश
उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंचायतो में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना है. इसके अंतर्गत प्रति पंचायत कम से कम दो सामुदायिक शौचालय बनाना है. उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना में काफी तेज गति से कार्य करवाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर इसका परिणाम हर हाल के अंदर दिखाई पड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्य की सम्पूर्ण मॉनेटरिंग निर्देशक डीआरडीए मुमुक्ष चौधरी करेंगे.