समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें चुनाव से पहले एक प्रत्याशी के समर्थक को शराब के साथ पकड़ा (Video of distribution of liquor goes viral ) गया है. लोगों ने दौड़ाकर उससे झोला छीना, तो उससे कई बोतलें विदेशी शराब की मिली. पकड़ने वाले लोगों ने बताया कि यह शख्स एक उम्मीदवार के इशारे पर उस क्षेत्र में मतदाताओं के बीच शराब बांट रहा था. यह मामला रोसड़ा नगर परिषद का बताया जा रहा.
ये भी पढ़ेंः बिहार निकाय चुनाव 2022: थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार, 18 दिसंबर को मतदान
रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र का मामलाः एक तरफ बिहार में जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है. वहीं दूसरी तरफ समस्तीपुर में चल रहे नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी और उनके समर्थक शराब बांट रहे हैं. समस्तीपुर के रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें कुछ लोगों को स्थानीय लोग शराब से भरे झोले के साथ धर दबोचा है. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि दो लोग बाइक से झोला में शराब ले जा रहे हैं.
मतदान से कुछ घंटे पहले शराब बांटने की बताई जा रही बातः लोगों ने जब बाइक रोककर झोला दिखाने को कहा तो झोला लिये पीछे बैठा शख्स भागने लगा. लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा. उसके बाद उससे जब झोला छीना गया तो उससे कई बोतल विदेशी शराब की मिली. वायरल वीडियो में मुख्य पार्षद पद को लेकर एक महिला उम्मीदवार के समर्थक व उसके पति पर लोग सवाल उठा रहे हैं. इस वीडियो में पूर्व चेयरमैन का नाम भी लोग ले रहे हैं.
बेहद शर्मनाक है यह वीडियोः नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर शराब बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मतदान से कुछ घण्टे पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांटने का यह शर्मनाक वीडियो बिहार में शराबबंदी की पोल खोलता नजर आ रहा है.वैसे अब इस मामले में पुलिस ने भी संज्ञान लिया है और वायरल वीडियो के आधार पर तफ्तीश की जा रही.
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.