समस्तीपुर: लॉकडाउन के कारण जिले के मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. वहीं, उनके परिजन घरों पर काफी चिंतित हैं. मजदूरों के परिजन सरकार से उसे वापस लाने की मांग कर रहे हैं.
दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के परिजनों ने बताया कि घर का भरण पोषण के लिए वो सब दूसरे राज्य कमाने गए थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण फंस गए हैं. लॉकडाउन की वजह से काम धंधा बंद हो गया है. वहीं, कंपनी के मालिक किसी तरह की कोई मदद नहीं करता है. उन लोगों के पास पैसा भी नहीं है, जिससे कि वो घर बात कर सके.
मजदूरों को नहीं दी जा रही सही जानकारी
इसके साथ ही महिलाओं ने बताया कि वो सब बच्चों के साथ गांव में रह रही हैं, तो सरकारी स्तर पर मिले मदद से घर चल रहा है. हालांकि सरकार ने दूसरे राज्यों से मजदूरों को घर लाने की पहल शुरू की है, लेकिन उन मजदूरों को सही जानकारी नहीं दी जा रही है, ताकि वो वापस घर आ सके.