समस्तीपुर: सिंघिया थाना क्षेत्र में खेलने के दौरान गहरे पानी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: अस्पताल में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत, पटना में पूजा दुकान से हो रही थी कालाबाजारी
मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कृष्णकांत मंडल, अंचलाधिकारी संतोष कुमार, एएसआई सुबोध कुमार यादव और एसआई प्रभु नारायण यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग और प्रशासन द्वारा बुलाए गए गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शव को निकाला गया.
मुआवजा देने की मांग
पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं समाजसेवियों ने मृत बच्चों के अभिभावक को सरकार द्वारा घोषित 4 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करने की मांग की है.