समस्तीपुर: जिले में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के सोंगर गांव की है. जहां सीएसपी संचालक जितेंद्र कुमार गिरी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद अपराधियों ने उनके पास से लगभग 2.50 लाख रुपये लूट लिए. इस घटना के बाद पूरे ताजपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और पुलिस का जांच अभियान जारी है.
क्या हैं पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सोंगर गांव के रहने वाले जितेंद्र गिरी उर्फ टिंकू जी सिंडिकेट बैंक के नाम से सीएसपी केंद्र का संचालन करते थे और रोज की भांति आज अपने सीएसपी केंद्र को बंद कर काउंटर में नकदी लेकर अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने जितेंद्र कुमार पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. और पैसे लेकर फरार हो गए. कुछ देर बात स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. परिजन और पुलिस जितेंद्र को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन
मृतक के परिजनों ने शव को एनएच 28 पर रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, इस घटना की सूचना के बाद पूरे ताजपुर इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. इस मौके पर सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार खुद कैंप कर रहे है. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.