समस्तीपुर: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कुछ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद से इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. हालांकि, घटना का कारण अब तक पता नहीं चल सका है.
पूरी घटना
मामला पटोरी थाना के हेमंत सराय गांव का है. यहां चार-पांच की संख्या में आये अपराधियों ने उमाकांत चौधरी को सोते हुए हालत में गोली मार दी. खून से लथपथ उमाकांत ने मौके पर ही दम तोड़ दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन घर में आए. इससे पहले मौका पाकर सभी बदमाश फरार हो चुके थे.
परिजनों ने की पुलिस में शिकायत
मृतक के बेटे अनिल का कहना है कि उसके मां-पापा बाहर सोए हुए थे. तभी कुछ अपराधियों की उसके पापा से झड़प हो गई. इस झड़प के बाद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. अनिल ने बताया कि उसने अपने पिता को बचाने की कोशिश की. लेकिन, वह नाकामयाब रहा. हालांकि, परिजनों के मुताबिक अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. मामला अनुसंधान में है. अनुसंधान के बाद जानकारी दी जाएगी.