समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसरा इलाके में बीते दिनों किराना व्यवसायी दो भाइयों के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में जिला पुलिस कप्तान के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधियों के ऊपर जिले के विभिन्न स्थानों में कई मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में 24 घंटे के अंदर दूसरी हत्या, जमीन विवाद में युवक का गला काटा
लूट के असफल प्रयास के बाद की हत्या: बताया गया कि सोना लूट का असफल प्रयास होने के बाद किराना व्यवसायी दो भाईयों को समस्तीपुर और बेगूसराय के मिक्स गैंग के द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया. 18 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे रोसरा थाना अंतर्गत सुमित कुमार चौधरी और अमित कुमार चौधरी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे, तभी पांचूपुर चोरवा पोखर के पास अज्ञात अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की कोशिश की. घटना का विरोध करने पर सगे भाइयों को गोली मार दी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
SIT गठित कर मामले का खुलासा: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा कांड के त्वरित उद्वेदन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रोसरा के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए चेरियाबरियारपुर के रहने वाले मनीष कुमार और रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
जिला पुलिस कप्तान ने क्या कहा: उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक सभी अपराधी दरभंगा के कमतौल गए थे, 14 अक्टूबर को मधुबनी गए थे. अपराध कर्मियों ने मधुबनी में एक सोने की दुकान को लूटने को लेकर चिन्हित किया था. इसी बीच 17 अक्टूबर को बेगूसराय के छोराही में सोना लूट का असफल प्रयास हुआ था. इसके बाद अपराध कर्मियों ने 18 अक्टूबर को इस घटना को अंजाम दिया गया था.
"गिरफ्तार अपराधी मनीष कुमार के ऊपर चेरियाबरियारपुर खुदाबनपुर विभूतिपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं, वहीं दूसरा अपराधी रोहित कुमार के ऊपर भी विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. घटना में प्रयुक्त ब्लू रंग का अपाची मोटरसाइकिल, अपराधी मनीष कुमार द्वारा पहना हुआ हेलमेट, दो पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है."- विनय तिवारी, जिला पुलिस कप्तान