समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक पंचायत समिति सदस्य के पति की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना जिले के रोसड़ा थान क्षेत्र के महिसौर चौर की है. जानकारी के अनुसार मृतक संतोष पासवान शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र के रहियार दक्षिणी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गीता देवी का पति था. गोली मारने की घटना से पंचायत में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें : उपमुखिया ने युवक की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी परिवार की महिला को पीट-पीटकर मार डाला
पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी : रोसड़ा थाना क्षेत्र में गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सदस्य का पति संतोष पासवान अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से रोसड़ा से शिवाजीनगर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान रोसड़ा थानाक्षेत्र के फुलहट्टा व भिरहा के बीच महिसौर चौर के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
आरोपियों के घर आक्रोशित लोगों ने किया हमला : वैसे मामले की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने कुछ आरोपियों के घर पर हमला बोल दिया. इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. वैसे इस हत्याकांड के पीछे की क्या वजह है उसपर पुलिस ने अभी कुछ नहीं बताया है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश को वजह माना जा रहा है.
"हत्या मामले पीड़ित के आवेदन पर 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस हत्याकांड में शामिल शूटरों को दबोचने के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है". - शिवम कुमार , डीएसपी , रोसड़ा