ETV Bharat / state

Samastipur Crime : बिहार के समस्तीपुर में किशोर पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, 5 खोखे बरामद, इलाके में दहशत - Firing on Teenager in Samastipur

बिहार के समस्तीपुर में बीच सड़क पर दिनदहाड़े एक युवक पर ताबड़तोड़ गोली चलाई गई. पुलिस को कारतूस के पांच खोखे मिले हैं. ऐसे में इलाके में लोग डरे हुए हैं. इधर पुलिस इस पूरे मामले के पीछे प्रेम प्रसंग में गोलीबारी की घटना बता रही है.

समस्तीपुर में अंधाधुंध फायरिंग
समस्तीपुर में अंधाधुंध फायरिंग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 7:00 PM IST

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में अंधाधुंध फायरिंग की गई. 16 साल के किशोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कारतूस के 5 खोखे बरामद किए हैं. इस मामले में इलाके में दहशत व्याप्त है. वारदात में लड़का बाल- बाल बच गया. स्थानीय लोगों ने गोलीबारी की सूचना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र की पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Samastipur Crime : समस्तीपुर कोर्ट में गोलीबारी मामले के आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग : बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. कई राउंड गोली मारते हुए अपराधी भाग निकले. जिस लड़के को टारगेट करके गोली चलाई गई उसकी पहचान बढ़ोना निवासी धर्मेंद्र कुमार राय के बेटे पीयूष कुमार (16 वर्ष) के रूप में हुई है. गोली मारे जाने की सूचना पर लड़के के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई.

'प्रेम प्रसंग में चली गोली' : इधर पूरे मामले को पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई वारदात पर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है. पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है. लड़का अभी डरा हुआ है. हमारी पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है. छापेमारी की जा रही है. दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.


''प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है. वैसे पुलिस हर बिंदु पर जाँच कर रही है. पुलिस के द्वारा इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा.''- फिरोज आलम, थानाध्यक्ष, विद्यापतिनगर थाना

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में अंधाधुंध फायरिंग की गई. 16 साल के किशोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कारतूस के 5 खोखे बरामद किए हैं. इस मामले में इलाके में दहशत व्याप्त है. वारदात में लड़का बाल- बाल बच गया. स्थानीय लोगों ने गोलीबारी की सूचना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र की पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Samastipur Crime : समस्तीपुर कोर्ट में गोलीबारी मामले के आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग : बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. कई राउंड गोली मारते हुए अपराधी भाग निकले. जिस लड़के को टारगेट करके गोली चलाई गई उसकी पहचान बढ़ोना निवासी धर्मेंद्र कुमार राय के बेटे पीयूष कुमार (16 वर्ष) के रूप में हुई है. गोली मारे जाने की सूचना पर लड़के के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई.

'प्रेम प्रसंग में चली गोली' : इधर पूरे मामले को पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई वारदात पर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है. पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है. लड़का अभी डरा हुआ है. हमारी पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है. छापेमारी की जा रही है. दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.


''प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है. वैसे पुलिस हर बिंदु पर जाँच कर रही है. पुलिस के द्वारा इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा.''- फिरोज आलम, थानाध्यक्ष, विद्यापतिनगर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.