समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में साइबर अपराध का एक मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक युवती की कुछ पर्सनल तस्वीर वायरल कर दी. इसके बाद उस आरोपी युवक को पुलिस ने मामले की अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के अगापुर निवासी रामचंद्र राय के पुत्र रामबाबू कुमार यादव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : मुखिया बेटे की शर्मनाक करतूत... बाप को चुनाव जिताने के लिए लड़की का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो किया वायरल
बदला लेने के लिए वायरल की तस्वीर : एसपी कार्यालय में इस साइबर अपराध मामले का उद्भेदन करते हुए डीएसपी मुख्यालय अमित कुमार ने बताया कि आरोपी रामबाबू एक युवती से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. किसी कारणवश पीड़ित युवती से उसकी शादी नहीं हो पाई. इसी बात से नाराज होकर उसने बदला लेने की नीयत से युवती को बदनाम करने की कोशिश की. इसके बाद उसकी फोटो वायरल कर दी.
"जब युवक की शादी उसकी प्रेमिका से नहीं हो पाई तो आरोपी ने नाराज होकर उसके कुछ पर्सनल फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये. आरोपी को बेगूसराय जिले से गिरफ्तार किया गया है". - अमित कुमार, मुख्यालय डीएसपी, समस्तीपुर
बेगूसराय से आरोपी गिरफ्तार : डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि आरोपी रामबाबू यादव को बेगूसराय जिले से गिरफ्तार किया है और उसके पास से पास से इस कांड में प्रयुक्त मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस छापेमारी टीम में मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अमित कुमार, साइबर थाने के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद, एसआई अशोक कुमार, एसआई फैजुल अंसारी एवं एसआई ब्रजेश सिंह शामिल थे.