ETV Bharat / state

समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर 41 साल से चल रही रंजिश

Land Dispute In Samastipur : समस्तीपुर में जमीन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा कि 41 साल पहले भी इस जमीन को लेकर हत्या हुई थी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 3:37 PM IST

समस्तीपुर: बिहार में जमीन से जुड़े आपराधिक मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आए दिन अलग-अलग जिलों से इस तरह की खबर सामने आ ही जा रही है. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुरजिले से सामने आ रहा है. जहां जमीन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा कि तीन कट्ठा जमीन के लिए घटना को अंजाम दिया गया है.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव का है. मृतक की पहचान धनेश्वर प्रसाद महतो के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. वहीं, घटना के बाद दलसिंहसराय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

1982 में भी हुआ था विवाद: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि महज तीन कट्ठा जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था. 1982 में भी इसी जमीन को लेकर एक हत्या हुई थी. इसके बाद मामला ठंडा पड़ गया. लेकिन इस साल 16 नवंबर को एक बार फिर से विवाद बढ़ गया था. जब सब्जी बेचकर लौट रहे मृतक के भाई के साथ आरोपी पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट और लूटपाट की गई थी.

दूसरे पक्ष ने की रोड़ेबाजी: उन्होंने बताया कि मारपीट के बाद दलसिंहसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अभी तक पुलिस ने उस मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की थी कि आरोपी पक्ष के विनोद महतो, मिथिलेश महतो और महेश महतो ने घर के पास खड़े युवक सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के परिजन आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन ब आरोपी पक्ष के तरफ से रोड़ेबाजी कर दी गई.

50 फीट की दूरी पर थी पुलिस: मृतक के परिजनों का आरोप है कि जिस वक्त यह घटना हुई थी, वहां से महज 50 फीट की दूरी पर उजियारपुर थाने की पुलिस मौजूद थी. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, गोली लगने के बाद जब युवक गिर पड़ा तब पुलिस द्वारा उसे उठाकर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

"जमीन को लेकर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इसमें सम्मिलित लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहला पुलिस जांच कर रही है." - नजीब अनवर, दलसिंहसराय डीएसपी.

इसे भी पढ़े- मोतिहारी में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, पुलिस ने मौके से जब्त किया बंदूक और बाइक

समस्तीपुर: बिहार में जमीन से जुड़े आपराधिक मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आए दिन अलग-अलग जिलों से इस तरह की खबर सामने आ ही जा रही है. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुरजिले से सामने आ रहा है. जहां जमीन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा कि तीन कट्ठा जमीन के लिए घटना को अंजाम दिया गया है.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव का है. मृतक की पहचान धनेश्वर प्रसाद महतो के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. वहीं, घटना के बाद दलसिंहसराय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

1982 में भी हुआ था विवाद: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि महज तीन कट्ठा जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था. 1982 में भी इसी जमीन को लेकर एक हत्या हुई थी. इसके बाद मामला ठंडा पड़ गया. लेकिन इस साल 16 नवंबर को एक बार फिर से विवाद बढ़ गया था. जब सब्जी बेचकर लौट रहे मृतक के भाई के साथ आरोपी पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट और लूटपाट की गई थी.

दूसरे पक्ष ने की रोड़ेबाजी: उन्होंने बताया कि मारपीट के बाद दलसिंहसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अभी तक पुलिस ने उस मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की थी कि आरोपी पक्ष के विनोद महतो, मिथिलेश महतो और महेश महतो ने घर के पास खड़े युवक सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के परिजन आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन ब आरोपी पक्ष के तरफ से रोड़ेबाजी कर दी गई.

50 फीट की दूरी पर थी पुलिस: मृतक के परिजनों का आरोप है कि जिस वक्त यह घटना हुई थी, वहां से महज 50 फीट की दूरी पर उजियारपुर थाने की पुलिस मौजूद थी. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, गोली लगने के बाद जब युवक गिर पड़ा तब पुलिस द्वारा उसे उठाकर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

"जमीन को लेकर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इसमें सम्मिलित लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहला पुलिस जांच कर रही है." - नजीब अनवर, दलसिंहसराय डीएसपी.

इसे भी पढ़े- मोतिहारी में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, पुलिस ने मौके से जब्त किया बंदूक और बाइक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.