ETV Bharat / state

Samastipur Crime : समस्तीपुर कोर्ट में गोलीबारी मामले के आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस को भनक तक नहीं लगी - ईटीवी भारत न्यूज

समस्तीपुर कोर्ट में गोलीबारी के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. शूटर ने पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में समर्पण किया. इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लग सकी. पढ़ें पूरी खबर..

आरोपी ने समस्तीपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया
आरोपी ने समस्तीपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 10:15 PM IST

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर कोर्ट में गोलीबारी मामले के आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय गोली कांड के मुख्य शूटर ने शुक्रवार को नगर थाना की पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में समर्पण किया. न्यायाधीश के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी शूटर को हिरासत में ले लिया है. इससे पहले इस मामले में एसआईटी ने तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ें : Bihar Court Firing : समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग, पेशी के लिए लाए गए दो कैदी को मारी गोली

पिछले महीने कोर्ट परिसर में हुई थी गोलीबारी : मालूम हो कि पिछले महीने को दिनदहाड़े न्यायालय परिसर में घुसकर पेशी के लिए ले जा रहे कैदियों पर आरोपी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इस गोलीबारी में दो कैदी बुरी तरह से घायल हो गए थे. दोनों को पेशी के लिए ले जाने के दौरान गोली मारी गई थी. इसमें राजद का एक प्रखंड अध्यक्ष और कल्याणपुर का पूर्व मुखिया रामबाबू राय भी शामिल था. वहीं एसआईटी की दबिश के कारण मुख्य शूटर शशि रंजन उर्फ गोलू कुमार ने पुलिस को चकमा देते हुए न्यायालय में समर्पण कर दिया.

पुलिस को चकमा देकर किया आत्मसमर्पण : नगर थाना की पुलिस को उस वक्त भनक लगी, जब वह न्यायालय में समर्पण कर चुका था. कोर्ट पुलिस ने आरोपी शूटर को हिरासत में ले लिया. नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य अपने दल बल के साथ न्यायालय परिसर में मौजूद रहे, लेकिन शूटर को नहीं पकड़ पाए. नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य एवं एसआईटी टीम ने जानकारी दी कि समर्पण करने वाले मुख्य शूटर को अब रिमांड पर लेने की पुलिस तैयारी कर रही है. रिमांड पर लेने के बाद ही इस मामले का खुलासा होने की संभावना है.

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर कोर्ट में गोलीबारी मामले के आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय गोली कांड के मुख्य शूटर ने शुक्रवार को नगर थाना की पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में समर्पण किया. न्यायाधीश के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी शूटर को हिरासत में ले लिया है. इससे पहले इस मामले में एसआईटी ने तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ें : Bihar Court Firing : समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग, पेशी के लिए लाए गए दो कैदी को मारी गोली

पिछले महीने कोर्ट परिसर में हुई थी गोलीबारी : मालूम हो कि पिछले महीने को दिनदहाड़े न्यायालय परिसर में घुसकर पेशी के लिए ले जा रहे कैदियों पर आरोपी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इस गोलीबारी में दो कैदी बुरी तरह से घायल हो गए थे. दोनों को पेशी के लिए ले जाने के दौरान गोली मारी गई थी. इसमें राजद का एक प्रखंड अध्यक्ष और कल्याणपुर का पूर्व मुखिया रामबाबू राय भी शामिल था. वहीं एसआईटी की दबिश के कारण मुख्य शूटर शशि रंजन उर्फ गोलू कुमार ने पुलिस को चकमा देते हुए न्यायालय में समर्पण कर दिया.

पुलिस को चकमा देकर किया आत्मसमर्पण : नगर थाना की पुलिस को उस वक्त भनक लगी, जब वह न्यायालय में समर्पण कर चुका था. कोर्ट पुलिस ने आरोपी शूटर को हिरासत में ले लिया. नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य अपने दल बल के साथ न्यायालय परिसर में मौजूद रहे, लेकिन शूटर को नहीं पकड़ पाए. नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य एवं एसआईटी टीम ने जानकारी दी कि समर्पण करने वाले मुख्य शूटर को अब रिमांड पर लेने की पुलिस तैयारी कर रही है. रिमांड पर लेने के बाद ही इस मामले का खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.