Bihar MLC Election: समस्तीपुर में एक सीट के लिए गुरुवार को काउंटिंग, क्या सीट बचाने में कामयाब होगी BJP? - etv bharat
बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन की एक सीट को लेकर गुरुवार को नतीजा आएगा. लेकिन, सवाल यही है कि क्या बीजेपी अपनी सीट निकालने में सफल हो पाएगी या फिर आरजेडी और बीजेपी के आमने-सामने की जंग का फायदा वीआईपी और कांग्रेस उठाने में सफल होगी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..
समस्तीपुर: बिहार विधान परिषद की एक सीट को लेकर गुरुवार को समस्तीपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना (Counting of votes in Samastipur) होगी. समस्तीपुर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में काउंटिंग को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वैसे बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) में इस एक सीट को लेकर 8 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. वैसे अपनी सीट को फिर से हासिल करने में बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. वहीं, आरजेडी भी इसको लेकर काफी मजबूत दावेदार है. इन दोनों दलों की जंग में वीआईपी और कांग्रेस को फायदा मिलने की आस है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का एग्जिट पोलः MLC चुनाव में 90 से 95% सीट NDA को मिलेगी
एक सीट का सियासी गणित: अगर बिहार विधान परिषद की इस सीट की बात करें तो यह सीट बीजेपी के पास थी. बीजेपी नेता हरिनारायण चौधरी के 2021 में कोरोना से मौत होने के बाद यह सीट खाली हुई थी. वैसे इसके पहले 2003 और 2015 में इस सीट पर हरिनारायण चौधरी काबिज थे. वहीं, आरजेडी ने रोमा भारती को उम्मीदवार बनाया है, जो 2009 में इस सीट पर हरिनारायण चौधरी को शिकस्त देकर हासिल किया था. वैसे दोनों बड़े दलों के जंग में वीआईपी और कांग्रेस को फायदा मिलने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार के इस एक सीट को लेकर जिले में 5568 वोटर में से 5515 ने वोट दिया है. बहरहाल, अब 7 अप्रैल को साफ पाएगा कि क्या बीजेपी दोबारा सफल होती है या फिर आरजेडी इस पर काबिज होती है. वैसे इन दोनों के जंग का फायदा वीआईपी या फिर कांग्रेस को भी मिलने की उम्मीद है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP