समस्तीपुरः बिहार सहित पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है. इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक लॉकडाउन कर रखा है. इस दौरान सारा काम-धंधा ठप पड़ा है. जिससे गरीबों और दैनिक कामगारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में परिवार का पेट भर पाना इनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
नगर पंचायत मदद के लिए आया सामने
इस विपरीत हालात से निपटने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. कई स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ सक्षम लोग भी जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आए हैं. इसी कड़ी में जिले के रोसड़ा नगर पंचायत के पार्षदों ने अपने तीन माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है.
कार्यपालक अधिकारी को लिखा पत्र
नगर पंचायत ने कार्यपालक अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा. जिसमें कहा है कि मुख्य पार्षद समेत अन्य पार्षदों के 3 माह के मानदेय राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में स्थानांतरित कर दिया जाए. मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह ने बताया कि कोरोना संकट के मद्देनजर 3 महीने का वेतन राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जा रहा है.