समस्तीपुर: गर्मी की धमक व तेज पछुआ हवा के साथ जिले में आग जानलेवा बना हुआ है. रोज अगलगी की बड़ी घटनाएं घट रही हैं. वैसे इस मौसम खतरनाक होते अगलगी की घटनाओं को देखते हुए अग्निशमन विभाग भी अलर्ट मोड पर है. संसाधन कम हैं और घटनाएं ज्यादा होने की वजह से अब विभाग सभी को जागरुक भी कर रहा है.
![fire in Samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-01-jile-me-tandav-macha-raha-aag-pkg_05042021150409_0504f_1617615249_178.jpg)
यह भी पढ़ें- आग लगने से जली 100 बीघा में लगी गेहूं की फसल, देखें वीडियो
आग का तांडव
जिले में आग तांडव मचा रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं, जब अगलगी की घटना से चित्कार न मचता हो. बीते 3 अप्रैल को कल्याणपुर में जहां आग में कई दर्जन घर स्वाहा हो गए. वहीं एक ही परिवार के तीन बदनसीब जिंदा जल गए.
बीते महीने के 25 मार्च को मुक्तापुर में भी 2 दर्जन से अधिक घर जहां जले, वहीं, इस आग से करीब आधे दर्जन से ज्यादा पशुओं की मौत हो चुकी है.
26 से अधिक बड़ी अगलगी की घटना
आंकड़ों के अनुसार बीते कुछ दिनों में 26 से अधिक बड़ी अगलगी की घटनाएं घट चुकी हैं. जिसमें कईयों की जान जा चुकी है. वहीं आग ने हजारों एकड़ में लगे तैयार गेंहू की फसल को भी बर्बाद कर दिया.
'उपलब्ध संसाधन में जिला अग्निशमन दल इस आपदा से लड़ने को तैयार है. लेकिन घटनाएं ज्यादा हो रही हैं और संसाधन कम है. ऐसे में लोगों को जागरुक होने की जरुरत है. खाना आदि बनाते वक्त लापरवाही न बरतें. आसपास पानी जरूर रखें. साथ ही बिजली के उपकरण व गैस सिलेंडर के इस्तेमाल में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.'- सुरेंद्र सिंह, फायर ऑफिसर, अग्निशमन विभाग, समस्तीपुर
अग्निशमन विभाग अलर्ट
इस मौसम खतरनाक होती अगलगी की घटनाओं को देखते हुए अग्निशमन विभाग भी अलर्ट मोड पर है. आग की घटनाओं को होने से रोकने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही अगर कहीं आग लग जाए तो क्या करना चाहिए, इस की जानकारी विभाग दे रहा है.
यह भी पढ़ें- भोजपुर: शॉर्ट-सर्किट से आग लगने से 27 घर जलकर राख, सैकड़ों लोग हुए बेघर