समस्तीपुर: जिला मुख्यालय के सामने स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्थल और पार्क बदहाल स्थिति में है. बारिश की वजह से पार्क में जलजमाव हो गया है. जिसकी वजह से पार्क नाले में तब्दील हो गया है. पार्क में कई दिनों से मार्बल पर जमा पानी अब दुर्गंध देने लगा है.
पार्क में चारों तरफ जमा पानी
जननायक कर्पूरी ठाकुर स्थल पार्क में साज सज्जा को लेकर समय-समय पर लाखों रुपये की लागत से बना है. लेकिन बदहाली का आलम यह है कि बीते दो दिन पहले हुए थोड़े बूंदा बांदी के बाद से पार्क में चारों तरफ पानी जमा है.
अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध
बता दें कि यह पार्क जिलाधिकारी आवास के ठीक सामने बनाया गया है. वहीं, इस पार्क में लगे सफेद मार्बल पर जमा पानी धीरे धीरे काला और दुर्गंध करने लगा है. लेकिन अधिकारी कोई सुध तक नहीं ले रहे हैं.