ETV Bharat / state

समस्तीपुर: विभागीय उदासीनता का शिकार बन गया जिला पुस्तकालय, पाठक भी हुए इससे दूर ! - समस्तीपुर में दुर्लभ पांडुलिपि

समस्तीपुर के पेठियागाछी में स्थित केंद्रीय पुस्तकालय, विभागीय उदासीनता का शिकार हो गया है.यह लाइब्रेरी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. वहीं कबाड़ में तब्दील इस पुस्तकालय से अब पाठकों ने भी दूरी बना ली है.

central library in samastipur
central library in samastipur
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:59 PM IST

समस्तीपुर: शिक्षा विभाग द्वारा संचालित केंद्रीय पुस्तकालय का हाल बेहाल है. दो कमरों में संचालित इस लाइब्रेरी में दुर्लभ पांडुलिपियां हैं. जो रख रखाव के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं. यहां अभी दस हजार से अधिक पुस्तकें हैं.

कबाड़खाने में तब्दील हुआ केंद्रीय पुस्तकालय
यहां दस हजार से अधिक पुस्तकें हैं. वहीं कई दुर्लभ पांडुलिपि भी इस लाइब्रेरी में उपलब्ध है. लेकिन इन कमरों का हाल ऐसा है कि अब उन किताबों को संरक्षित रखना भी बड़ी समस्या है. सीलन और टूटे फूटे कमरों में रखीं किताबें रद्दी में तब्दील होती जा रहीं हैं.

प्रभारी लाइब्रेरियन के अनुसार..
व्यवस्था के आभाव में इस पुस्तकालय के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. कोई सुविधा नहीं होने के कारण पाठकों ने भी यहां आना बंद कर दिया है. बच्चे किताबों से दूर हो रहे है. ऐसे में विभाग को डिजिटलाइजेशन के बारे में सोचना चाहिए. पाठकों के बैठने की व्यवस्था नहीं है. पुस्तकालय को सबसे पहले एक जगह चाहिए.

central library in samastipur
लाइब्रेरी से पाठकों ने बनायी दूरी

विभागीय उदासीनता का शिकार लाइब्रेरी
मुख्य बाजार में सड़क के किनारे यह पुस्तकालय सरकारी भवन में स्थित है. अभी भी यहां कई हजार वर्ग फीट खाली जमीन है. वहीं धीरे धीरे कर इसके भवन जर्जर और ढहते चले गए. अब महज दो कमरे बचे है , लेकिन वह भी कब धराशाई हो जाये कुछ पता नहीं.

central library in samastipur
विभागीय उदासीनता का शिकार लाइब्रेरी

लाइब्ररी के निगरानी के लिए कमेटी गठित
वैसे लाइब्रेरी के विकास और निगरानी को लेकर शिक्षा विभाग ने पांच सदस्यीय कमेटी बना रखी है. इस कमेटी के अध्यक्ष जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं. लेकिन पुस्तकालय के हाल के सवाल का वे भी माकूल जवाब नहीं दे पाये.

देखें ये रिपोर्ट

लाइब्रेरी से पाठकों ने बनायी दूरी
बहरहाल डिजीटलाइजेशन के इस युग में वैसे ही पुस्तकालय से पाठक दूर होते जा रहे हैं. और ऊपर से ये पुस्तकालय तो अपनी हालत पर ही आंसु बहा रहा है. जरुरत है इसे दुरुस्त करने की और बदलते वक्त के साथ शिक्षा के इन केंद्रों का कायाकल्प करने की.

समस्तीपुर: शिक्षा विभाग द्वारा संचालित केंद्रीय पुस्तकालय का हाल बेहाल है. दो कमरों में संचालित इस लाइब्रेरी में दुर्लभ पांडुलिपियां हैं. जो रख रखाव के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं. यहां अभी दस हजार से अधिक पुस्तकें हैं.

कबाड़खाने में तब्दील हुआ केंद्रीय पुस्तकालय
यहां दस हजार से अधिक पुस्तकें हैं. वहीं कई दुर्लभ पांडुलिपि भी इस लाइब्रेरी में उपलब्ध है. लेकिन इन कमरों का हाल ऐसा है कि अब उन किताबों को संरक्षित रखना भी बड़ी समस्या है. सीलन और टूटे फूटे कमरों में रखीं किताबें रद्दी में तब्दील होती जा रहीं हैं.

प्रभारी लाइब्रेरियन के अनुसार..
व्यवस्था के आभाव में इस पुस्तकालय के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. कोई सुविधा नहीं होने के कारण पाठकों ने भी यहां आना बंद कर दिया है. बच्चे किताबों से दूर हो रहे है. ऐसे में विभाग को डिजिटलाइजेशन के बारे में सोचना चाहिए. पाठकों के बैठने की व्यवस्था नहीं है. पुस्तकालय को सबसे पहले एक जगह चाहिए.

central library in samastipur
लाइब्रेरी से पाठकों ने बनायी दूरी

विभागीय उदासीनता का शिकार लाइब्रेरी
मुख्य बाजार में सड़क के किनारे यह पुस्तकालय सरकारी भवन में स्थित है. अभी भी यहां कई हजार वर्ग फीट खाली जमीन है. वहीं धीरे धीरे कर इसके भवन जर्जर और ढहते चले गए. अब महज दो कमरे बचे है , लेकिन वह भी कब धराशाई हो जाये कुछ पता नहीं.

central library in samastipur
विभागीय उदासीनता का शिकार लाइब्रेरी

लाइब्ररी के निगरानी के लिए कमेटी गठित
वैसे लाइब्रेरी के विकास और निगरानी को लेकर शिक्षा विभाग ने पांच सदस्यीय कमेटी बना रखी है. इस कमेटी के अध्यक्ष जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं. लेकिन पुस्तकालय के हाल के सवाल का वे भी माकूल जवाब नहीं दे पाये.

देखें ये रिपोर्ट

लाइब्रेरी से पाठकों ने बनायी दूरी
बहरहाल डिजीटलाइजेशन के इस युग में वैसे ही पुस्तकालय से पाठक दूर होते जा रहे हैं. और ऊपर से ये पुस्तकालय तो अपनी हालत पर ही आंसु बहा रहा है. जरुरत है इसे दुरुस्त करने की और बदलते वक्त के साथ शिक्षा के इन केंद्रों का कायाकल्प करने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.