समस्तीपुर: राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय पूसा को राष्ट्र के दस अच्छे विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल किया गया है. इसके साथ ही इस विश्वविद्यालय ने एक नई और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पूसा विश्वविद्यालय को सबसे अधिक अंक इंफ्रास्ट्रक्चर व लिविंग एक्सपीरियंस में मिला है.
मिला दसवां स्थान
दरअसल, देश के नामचीन एक गैर सरकारी संस्था की तरफ से देश के सैंकड़ों विश्विद्यालय में अकादमिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च, लिविंग एक्सपीरियंस, प्लेसमेंट आदि क्षेत्रों के सर्वे रैंकिंग में इस विश्विद्यालय को टॉप टेन बेहतर यूनिवर्सिटी में शामिल किया गया. वैसे टॉप टेन की लिस्ट में इस विश्वविद्यालय का स्थान दसवां है. वहीं, इसके ऊपर 9वें स्थान पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस है.
1587 अंक हुए प्राप्त
सर्वे के विभिन्न मानकों में इस विश्विद्यालय को 1587 अंक मिला है. वहीं, टाटा इंस्टीट्यूट को एक अंक अधिक 1588 प्राप्त हुए हैं. इस सम्मान के बाद विश्विद्यालय के वीसी डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि बीते तीन वर्षों के अंदर विश्वविद्यालय लगातर राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ रहा. हालांकि अभी कई चुनौतियों को पार करना है. गौरतलब है कि इस सर्वे में पूसा विश्वविद्यालय को सबसे अधिक अंक इंफ्रास्ट्रक्चर व लिविंग एक्सपीरियंस में मिला है. वहीं, प्लेसमेंट के मामले में भी यह विश्वविद्यालय काफी बेहतर श्रेणी में है.