समस्तीपुरः शहर के चीनी मिल परिसर में संत रविदास की 643वीं जयंती के मौके पर जनसभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन वतन विकास संगठन, भीम आर्मी एकता मिशन, एकलव्य जागृति मंच, बहुजन क्रांति मोर्चा, बिहार मुस्लिम मोर्चा और ऑल इंडिया मुस्लिम बिरादरी के संयुक्त बैनर तले किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न इलाके के लोगों ने भाग लिया. देश-प्रदेश से आए प्रवक्ताओं ने मंच से सीएए के खिलाफ लोगों को गोलबंद करने की अपील की.
सभा के दौरान सभी वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. लोगों से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पुरजोर तरीके से विरोध करने का अपील की गई. उन्होंने कहा कि सरकार समाज को बांटना चाहती है. सरकार की जैसी नीति है, यदी लोग सूझ-बुझ से नहीं चलेंगे तो समाज में अशांति फैल जाएगी. इस कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
इन लोगों ने सभा को किया संबोधित
वहीं, इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व जस्टिस कोलसे पाटील, महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री जितेंद्र आवाड, पूर्व सांसद संजीव दिक्षित, अंतरराष्ट्रीय दलित सेना मार्टिन माइकव, लेखक फराह नकवी, एक्टिविस्ट अदिति भाटिया, विजय प्रताप मल्होत्रा और आयशा राणा सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया.