समस्तीपुर: राज्य की एक लोकसभा और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. हाइप्रोफाईल समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बता दें कि समस्तीपुर सुरक्षित संसदीय सीट है. इसके 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, जिसमें 2 विधानसभा क्षेत्र कुशेश्वर स्थान सुरक्षित और हायाघाट दरभंगा जिले में है.
मतदान रहा शांतिपूर्ण
छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. शाम 5 बजे तक कुल 45 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि बूथ नंबर 306 पर लोगों ने सड़क की मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया.
उपचुनाव में हुईं राजनीतिक बयानबाजियां
वहीं, उपचुनाव में राजनीतिक बयानबाजियां भी देखने को मिली. मंत्री श्याम रजक ने सभी सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया तो वहीं सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव में जनता को मालिक बताया.
मतदाताओं की भारी संख्या
समस्तीपुर लोकसभा सीट में 12,04,346 मतदाता हैं. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 5,43,443 है. वहीं, पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,40,875 है. इसके अलावा 28 अन्य मतदाता भी शामिल है.
डॉ अशोक राम से प्रिंस राज पासवान का सामना
समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. पिछले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले एनडीए की ओर से लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के कारण ही ये सीट खाली हुई है जिसके बाद उपचुनाव हो रहे हैं. इस बार चुनावी मैदान में उनके बेटे प्रिंस राज पासवान का सामना कांग्रेस के डॉ अशोक राम से हुआ है.
सुरक्षा चाक चौबंद
वहीं सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो पूरे जिले के बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया. भारी संख्या में पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी गई है. चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने धारा 144 भी लागू किया. वहीं शहर में सभी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी.