समस्तीपुर: जदयू के जिलाध्यक्ष और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रतिनिधि के भाई सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सीएसपी संचालक को कैश लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मारी है. साथ ही 5 लाख कैश लूट कर फरार हो गये.
इसे भी पढ़ेंः टुन्ना पर निलंबन की कार्रवाई 'मजबूरी' या 'गठबंधन धर्म', क्या कहती है शीर्ष नेताओं की 'चुप्पी' ?
5 लाख रुपये की लूट
पूर्व सांसद के भाई बैंक से 5 लाख रुपये निकालकर अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे. जहां आधे दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने सुनील कुमार को रोक कर 5 लाख रुपये लूट लिये.
जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान अपराधियों ने विरोध करने पर सुनील कुमार को गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.