समस्तीपुर: सिंघिया थाना क्षेत्र के माहे में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची सिंधिया थाना की पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान माहे गांव निवासी राम लखन साहू के बेटे संतोष कुमार साहू के रूप में की गई है. घटनास्थल के पास बिजली खंभा और डीजे का तार दोनों मौजूद है. जिसके कारण मौत का सही कारण पता नहीं चल पा रहा है.
मड़वा बनाने का काम
मिली जानकारी के अनुसार राम लखन साहू की बेटी की शादी आगामी एक जुलाई को होनी थी. इसी को लेकर घर में बांस का मड़वा बनाने का काम चल रहा था. शादी समारोह के कारण पास में डीजे बजाया जा रहा था. काम करने वाले लोग उत्साह पूर्वक अपने काम में जुटे थे. इसी क्रम में पास से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आने से वह करंट का शिकार हो गया.
रास्ते में युवक की मौत
घायल अवस्था में युवक को सिंधिया पीएचसी अस्पताल लाया गया. जहां नाजुक स्थिति देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. बता दें बारिश के कारण विद्युत पोल और घरों में करंट प्रवाहित होने की बात सामने आ रही है. वहीं युवक की हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.