समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा से बीजेपी विधायक वीरेंद्र पासवान ने थानों में वर्षों से जब्त वाहनों (Auction Of Seized Vehicles) की नीलामी को लेकर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने बताया कि, थाने द्वारा जब्त वाहनों को सड़क पर लगा दिए जाने की वजह से जिले में जाम की समस्या बनी रहती है. उन्होंने विधानसभा में भी ये सवाल उठाया है. साथ ही बिहार सरकार से भी इस मामले में पहल करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- बिहार में जल्द बनेंगे और 200 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर: मंगल पांडेय
रोसड़ा से बीजेपी विधायक ने रोसड़ा थाना समेत पूरे जिले के थाने में वर्षों से जब्त वाहनों को जल्द से जल्द नीलाम कराकर थाने को खाली कराने की मांग सरकार से की है. समस्तीपुर परिसदन में विधायक वीरेंद्र पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि, रोसड़ा थाना समेत जिले के अन्य थानों में कई वर्षों से जब्त वाहनों को सड़क पर लगा दिए जाने की वजह से शहर में जाम की समस्या बनी रहती है.
वहीं, उन्होंने बताया कि, इस मामले को लेकर उन्होंने विधानसभा में भी सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द थाने में वर्षो से जब्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है. जब्त वाहनों की नीलामी से शहर अतिक्रमण मुक्त होगा, साथ ही उन्होंने सड़क विभाग से भी मांग किया है कि, सड़क पर लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़क को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाए.
ये भी पढ़ें- मनमोहन यादव हत्याकांड: कुख्यात संदीप यादव समेत 8 को आजीवन कारावास की सजा, 20-20 हजार का जुर्माना
बीजेपी विधायक वीरेंद्र पासवान ने बताया कि, वह सरकार के अंग हैं लेकिन थाने में जब्त वाहनों की वजह से सड़क पर अतिक्रमण का नजारा बना हुआ है. जिसकी वजह से जाम की समस्या बनी रहती है और लोग परेशान रहते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP