समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक युवक अपनी तीन प्रेमिकाओं के शौक पूरे करने के चक्कर में चोर बन गया. चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उसने एक गैंग तैयार किया और उन्हीं की मदद से बाइक की चोरी (Bike Thief Arrested In Samastipur) करने लगा. जिसके बाद जिले में बाइक चोरी की घटना बढ़ती गई. इसी बीच चोरी के ही एक मामले में पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया, उसी ने पुलिस के सामने खुलासा किया.
ये भी पढ़ेंः कटिहार में बाइक की चोरी ने उड़ाई पुलिस की नींद, थानेदार ने लगवाया शहर में 'सावधान' का पोस्टर
गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चुराता था बाइक : बताया जाता है कि बीते कई महीनों से जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से पुलिस परेशान थी. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार को चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया. इस युवक ने बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही उसने पुलिस को ये भी बताया कि उसकी तीन गलफ्रेंड्स हैं, जिनके शौक पूरे कराने के लिए उसने बाइक चोरी करनी शुरू की थी. युवक ने बताया कि चोरी की बाइक को वो दो से तीन हजार रुपये में बेच देता था.
एक नहीं.. बनाई 3-3 गर्लफ्रेंड : गिरफ्तार युवक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के पबड़ा गांव निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र सत्यनारायण महतो के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक युवक ने रोसड़ा थाना क्षेत्र से करीब आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटना अंजाम दिया है. सत्यनारायण अपनी तीन-तीन गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी नहीं कर पता था. इससे परेशान होकर उसने एक गैंग बना लिया. उसके बाद वो बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता चला गया. युवक से पूछताछ के बाद पुलिस को उसकी गैंग में शामिल अन्य चोरों के बारे में भी जानकारी मिली है.
"गिरफ्तार युवक ने करीब आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है और उसने इस बात को कबूल भी किया है. उसको जेल भेजा जा रहा है. उसने अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी दी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इस गिरोह के सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- रामाशीष कामती, रोसड़ा थानाध्यक्ष