समस्तीपुर: सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन किया. कर्मियों ने वेतन भुगतान की मांगों के साथ सिविल सर्जन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बिहार चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा के बैनर तले बकाये वेतन के साथ ही मानदेय और प्रोत्साहन राशि का जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करने सहित दूसरी लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर प्रदर्शन किया.
सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में हंगामा
प्रदर्शनकारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय परिसर पहुंचकर हंगामा किया. कार्यालय परिसर में सभा को संबोधित करते हुए विभाग के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. कर्मियों का कहना था कि उनके बलबूते ही स्वास्थ्य विभाग मानक स्तर के पास पहुंच चुका है. बावजूद इसके समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन, मानदेय और प्रोत्साहन राशि के भुगतान पर कोई चर्चा नहीं की जाती.
NRHM की राशि में लूट का आरोप
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एक तरफ स्वास्थ्य कर्मी भूखे मरने को विवश है, तो दूसरी ओर जिला स्वास्थ समिति के सदस्य एनआरएचएम की राशि में लूट खसोट करने में व्यस्त हैं. सब ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सिविल सर्जन को सौंपा और उनसे कार्रवाई की अपील की.