समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन भले लाख दावे कर रहा हो, लेकिन हकीकत ये है कि यहां नकल धुआंधार हो रही है. स्कूल के बाहर धारा 144 लागू होने की बातें कहीं गई हों लेकिन ये सब कागजी है. समस्तीपुर जिले के संत कबीर कॉलेज के बाहर नकल कराने के लिए लोग लाइन लगाकर अपने बच्चों को चीटिंग करवा रहे हैं. कोई सवाल को 'गूगल गुरू' में अपलोड करके परीक्षार्थी को नोट करवा रहा है. तो कोई बोल-बोल कर चीटिंग करवा रहा है. ये इंतजाम इन 'होनहारों' के लिए खुलेआम है.
ये भी पढ़ें- Bihar Inter exam 2023: नवादा में इंटर परीक्षा में नकल की 'शर्मनाक' तस्वीर, VIDEO VIRAL
नकल विहीन परीक्षा के दावे खोखले: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शटर के उस पार बच्चा परीक्षा दे रहा है. इस पार से एक लड़का मोबाइल पर सवाल सर्च करके उसका उत्तर अपने साथी को नोट करवा रहा है. लड़का जैसे ही देखता है कि कोई वीडियो बना रहा है तो दोनों असहज हो जाते हैं. प्राशासन का दावा है कि केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात हैं. सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी लेकिन इस तस्वीर पर किसी की नजर नहीं है. अगर ये परीक्षा है तो बिहार बोर्ड का भगवान ही मालिक है.
जांच कर रहे जिलाधिकारी: जब नकल करवाने का ये वीडियो वायरल हुआ तो जिला प्रशासन हरकत में आया. इस मामले में जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच करवाई जा रही है. जल्द ही मामले में विभाग की ओर से कार्रवाई भी होगी. बहरहाल इस मामले में जांच की रिपोर्ट तो बाद में आएगी लेकिन बिहार के होनहारों का भविष्य जरूर चौपट हो रहा है. ऐसा नहीं है ये नकल का ये कोई पहला मामला है. कई विद्यालय ऐसे हैं जहां धुआंधार नकल हो रही है. लेकिन प्रशासन जानकर भी अनजान बना हुआ है. देखने वाली बात ये है कि जिलाधिकारी कब तक इस मामले में एक्शन लेते हैं.