समस्तीपुर: कोरोना संकट के बीच अपनी कई लंबित मांगो को लेकर जिले के सभी एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. स्वास्थ्य विभाग प्रशासन के खिलाफ एम्बुलेंस कर्मी सदर अस्पताल परिसर में दे धरना दे रहे हैं.
अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर जिले के सभी एम्बुलेंस कर्मी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सदर अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे एम्बुलेंस कर्मी ने स्वास्थ्य विभाग प्रशासन पर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना है कि कोरोना संकट काल में उनलोगों ने जान हथेली पर रखकर काम किया है. लेकिन उन्हें कोई सुविधा नहीं दी गयी.
मांगे पूरी नहीं होने तक करेंगे हड़ताल
हड़ताली एम्बुलेंस कर्मियों ने स्वास्थ्य कर्मी का दर्जा, बीमा सुरक्षा समेत अपनी कई अन्य कई मांग पूरे नहीं होने तक आंदोलन की बात कही है. बीते बुधवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर गए एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर जिला राज्य स्वास्थ्य समिति और 102 एम्बुलेंस से जुड़े पीडीपीएल कंपनी प्रशासन को पत्र लिखकर जानकारी दी है.