ETV Bharat / state

17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन तैयार - Matriculation exam begins in Bihar from 17 February

बिहार में 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी. बिहार में 17 फरवरी से शुरू होने वाले मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 1525 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 1684466 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. जिनमें से 837803 छात्राएं हैं और 846663 छात्र हैं. मैट्रिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हो रहा है.

samastipur
17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:18 AM IST

समस्तीपुर: 17 फरवरी से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने वाले मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी हो चुकी है. शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त व्यवस्था के साथ-साथ, वर्तमान वक्त संक्रमन मुक्त परीक्षा को लेकर भी तमाम इंतजाम किए गए हैं. जिले में इस बार 72 हजार 742 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें...बिहार में 17 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा, कंट्रोल रूम में किया गया स्थापित

60 हजार 748 परीक्षार्थी होंगे शामिल
17 फरवरी से 24 फरवरी तक होने वाले मैट्रिक परीक्षा में इस बार जिले में 75 परीक्षा केंद्रों पर 60 हजार 748 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन ने खास तैयारी किया है. साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए संक्रमण बचाव के भी खास इंतजाम होंगे.

17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा

ये भी पढ़ें...मैट्रिक परीक्षा: अररिया में बने 32 परीक्षा केंद्र, जिले में धारा 144 लागू

शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी
डीईओ कार्यालय के अनुसार, जिले के सभी चार अनुमंडलों में समस्तीपुर में छात्रों के लिए 20 और छात्रा के लिए 17 केंद्र बने हैं. वहीं रोसड़ा में 16, दलसिंहसराय में 12 और पटोरी में 10 केंद्र बनाये गए हैं. वहीं, परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त कराने को वीक्षक के साथ-साथ, गस्ती दल जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.

दो पालियों में होगी परीक्षा
गौरतलब है दो पालियों में होने वाले इस मैट्रिक परीक्षा में प्रथम पाली 9.30 से 12.15 तक, वहीं द्वितीय पाली 1.45 से 4.30 बजे तक आयोजित होगी.

समस्तीपुर: 17 फरवरी से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने वाले मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी हो चुकी है. शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त व्यवस्था के साथ-साथ, वर्तमान वक्त संक्रमन मुक्त परीक्षा को लेकर भी तमाम इंतजाम किए गए हैं. जिले में इस बार 72 हजार 742 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें...बिहार में 17 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा, कंट्रोल रूम में किया गया स्थापित

60 हजार 748 परीक्षार्थी होंगे शामिल
17 फरवरी से 24 फरवरी तक होने वाले मैट्रिक परीक्षा में इस बार जिले में 75 परीक्षा केंद्रों पर 60 हजार 748 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन ने खास तैयारी किया है. साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए संक्रमण बचाव के भी खास इंतजाम होंगे.

17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा

ये भी पढ़ें...मैट्रिक परीक्षा: अररिया में बने 32 परीक्षा केंद्र, जिले में धारा 144 लागू

शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी
डीईओ कार्यालय के अनुसार, जिले के सभी चार अनुमंडलों में समस्तीपुर में छात्रों के लिए 20 और छात्रा के लिए 17 केंद्र बने हैं. वहीं रोसड़ा में 16, दलसिंहसराय में 12 और पटोरी में 10 केंद्र बनाये गए हैं. वहीं, परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त कराने को वीक्षक के साथ-साथ, गस्ती दल जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.

दो पालियों में होगी परीक्षा
गौरतलब है दो पालियों में होने वाले इस मैट्रिक परीक्षा में प्रथम पाली 9.30 से 12.15 तक, वहीं द्वितीय पाली 1.45 से 4.30 बजे तक आयोजित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.