ETV Bharat / state

समस्तीपुर : लॉक डाउन पालन के लिए ACTION में जिला प्रशासन, सभी BDO को दिए गए निर्देश - लॉक डाउन पालन

कोरोना वायरस को रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन किया गया है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में अब प्रशासन ने भी कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है.

लॉक डाउन का हो रहा उल्लंघन
लॉक डाउन का हो रहा उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 10:19 AM IST

समस्तीपुर: कोरोना वायरस के मामलों में दिनों दिन इजाफा हो रहा है. इसे रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन किया गया. लेकिन, लोग अभी भी सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. एक ओर जहां लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं. वहीं, दूसरी ओर अब दुकानों को खोलने के समय भी तय कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुली रहेंगे. अगर इसके इतर दुकानें खुली रहती हैं तो दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी बीडीओ और पुलिस पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं.

samastipur
लॉक डाउन के कारण बंद पड़ी दुकानें

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी

बता दें कि जिला मुख्यालय, ब्लॉक और गांवों में लॉक डाउन के दौरान राशन, सब्जी, फल, दूध और दवा की दुकानें समयानुसार खोलने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉक के बीडीओ, एसडीओ, डीएसपी, सीओ और थानाध्यक्ष को निर्धारित वक्त का पालन करने के साथ-साथ ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का सख्त आदेश दिया है. इसका ध्यान नहीं रखने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

बिहार में कोरोना वायरस के मामले

बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 32 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है. वहीं, अन्य को आइसोलेशन वार्ड में निगरानी के बीच रखा गया है.

समस्तीपुर: कोरोना वायरस के मामलों में दिनों दिन इजाफा हो रहा है. इसे रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन किया गया. लेकिन, लोग अभी भी सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. एक ओर जहां लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं. वहीं, दूसरी ओर अब दुकानों को खोलने के समय भी तय कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुली रहेंगे. अगर इसके इतर दुकानें खुली रहती हैं तो दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी बीडीओ और पुलिस पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं.

samastipur
लॉक डाउन के कारण बंद पड़ी दुकानें

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी

बता दें कि जिला मुख्यालय, ब्लॉक और गांवों में लॉक डाउन के दौरान राशन, सब्जी, फल, दूध और दवा की दुकानें समयानुसार खोलने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉक के बीडीओ, एसडीओ, डीएसपी, सीओ और थानाध्यक्ष को निर्धारित वक्त का पालन करने के साथ-साथ ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का सख्त आदेश दिया है. इसका ध्यान नहीं रखने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

बिहार में कोरोना वायरस के मामले

बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 32 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है. वहीं, अन्य को आइसोलेशन वार्ड में निगरानी के बीच रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.