समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना के बाद एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर एसिड फेंक दिया. इस वजह से 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद डीएसपी कुंदन कुमार और दलसिंहसराय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से पूछताछ शुरू कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
पिछले कई साल से चल रहा था जमीन विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एटा गांव के रहने वाले विष्णु राय और जीवछ राय के बीच पिछले कई साल से जमीन विवाद चल रहा था. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत भी किया गया था. लेकिन दूसरे पक्ष के जीवछ राय मानने को तैयार नहीं थे. वहीं इस मामले को लेकर दलसिंहसराय थाने में भी आवेदन दिया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह से मामले का समझौता नहीं हो सका था.
1 दर्जन लोग घायल
इस मामले पर डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. जिसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रथम पक्ष विष्णु राय के परिवारवालों पर एसिड से अटैक किया है. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. एसिड अटैक में एक पक्ष से 9 लोग, जबकि दूसरे पक्ष से 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए है. ग्रामीणों की मदद से सभी को अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से 9 लोगो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जख्मी में 5 पुरुष और और 4 महिला हैं. दूसरे पक्ष से 2 महिला हैं और 1 पुरूष घायल हैं. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसिड अटैक करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.