समस्तीपुर: जिले में दस विधानसभा सीटों के जंग में सभी सियासी दलों का भाग्य युवा मतदाता तय करेंगे. आंकड़ों के हिसाब से यहां 15 लाख से ज्यादा युवा वोटर हैं. वहीं 32 हजार के करीब फर्स्ट टाइम वोट करेंगे. बहरहाल सभी सियासी दलों के केंद्र में सिर्फ और सिर्फ युवा मतदाता ही होंगे.
15 लाख युवा वोटर्स
जिले की 10 विधानसभा सीटों में 5 सीटों पर 3 नवंबर और 5 सीटों 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. बहरहाल तमाम सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वर्तमान चुनाव इन सियासी दलों का तारणहार युवा मतदाता ही होने वाला है. दरअसल 2019 के मतदाता सूची के आंकड़ों के अनुसार जिले में 15 लाख 32 हजार 848 युवा वोटर हैं. यहीं नहीं 31,906 लोग पहली बार ईवीएम पर इन सियासी दलों का भाग्य तय करेंगे.
वादों का खुला पिटारा
बहरहाल तमाम दल इन युवाओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. खास बात यह है की विपक्ष वर्तमान सरकार में युवाओं से जुड़े कई दम तोड़ते योजना और रोजगार के मुद्दे पर अपने पाले में लाने में जुटे हुए हैं. वहीं सत्तापक्ष ने भी वादों का पिटारा खोल दिया गया है.
इतिहास में नई इबारत
बहरहाल वर्तमान चुनाव ये युवा शक्ति जिले के राजनीतिक इतिहास में नई इबारत लिख सकता है. ये अगर एकजुट हो जाए तो, किसी भी दल का सियासी गणित बिगाड़ सकते है तो, किसी के लिए तारणहार भी बन सकते हैं.