समस्तीपुरः जिले के कल्याणपुर प्रखंड में सोमवार को तटबंध पर शरण लेने जा रहे बाढ़ पीड़ित लोगों की नाव 11 हजार वोल्ट के तार से टकरा गयी. जिसमें 8 लोग झुलस गए. जबकि 2 लोग लापता हो गए. जिसके बाद चकमेहसी थानाध्यक्ष ने सीओ को घटना की जानकारी दी. मामले में सीओ की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
11 हजार वोल्ट के तार से टकरायी नाव
इस संबंध में चकमेहसी थानाध्यक्ष खुशबूउद्दीन ने बताया कि घटना की जानकारी रात में ही अंचला अधिकारी को दी गई. परंतु उन्होंने कोई पहल नहीं की. जिसके कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर पंचायत में बागमती नदी का पानी 20 दिन पूर्व ही प्रवेश करना शुरू कर दिया है. हालांकि लोगों के घर में जिस तरह पानी प्रवेश कर रहा था. उसी तरह लोग अपने घर को छोड़ तटबंध पर शरण लेने पहुंचने लगे.
घायलों के नाम:
- नामापुर के शिवचंदर दास की 12 वर्षीय पुत्री सजीवन कुमार
- रामलाल दास की 13 वर्षीय पुत्री फूल कुमारी
- शिवचंदर दास की 9 वर्षीय पुत्री सुधो कुमारी
- श्यामसुंदर दास की 12 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी
- संजय कापर की 24 वर्षीय पत्नी जूली देवी
- शिवचंदर दास की 36 वर्षीय पत्नी सुषमा देवी
- धर्मेंद्र साहनी की 28 वर्षीय पत्नी किरण देवी
- सतीश कापर के 55 वर्षीय पुत्र राजकुमार कापर गंभीर रूप से झुलस गए.
सीओ की ओर से नहीं की गई कार्रवाई
वहीं राजकुमार कापर के 21 वर्षीय पुत्र अजय कुमार और अशर्फी दास के 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है. ग्रामीणों के अनुसार बाढ़ पीड़ित लोगों के घर में पानी प्रवेश कर जाने के बाद सभी लोग अपना घर छोड़ तटबंध पर शरण लेने निजी नाव के सहारे पानी पार कर रहे थे. हालांकि लोग तटबंध पहुंच पाते, उससे पहले ही बीच धारा में नाव 11 हजार वोल्ट के तार से टकरा गई. जिसमें 8 लोग बुरी तरह से झुलस गए. वहीं 2 लोग लापता हो गए.