समस्तीपुर: इस बार जिले में इंटरमीडिएट में 70.50 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वैसे पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रिजल्ट का दावे पर शिक्षा विभाग फेल हो गया.
- दरअसल, आंकड़ों को देखें तो बीते वर्ष की तुलना में इस बार 0.06 फीसदी इंटरमीडिएट में कम रिजल्ट रहा. वैसे अगर इस बार के परिणाम के कुछ खास पहलू पर गौर करे तो यहां 74.13 फीसदी छात्राएं सफल हुई, वहीं छात्रों का फीसदी 67.43 रहा.
- साथ ही जिले में टॉप रहे परीक्षार्थी के आंकड़ो को देखें तो साइंस में मोहद्दीनगर केएसएस कॉलेज की दीपांशु प्रिया 464 अंक लाकर टॉप रही. वहीं, आर्ट्स में जीकेपी कॉलेज कर्पूरीग्राम की छात्रा अंकिता कुमारी 445 अंक लाकर टॉप रही.
- वहीं, कॉमर्स में आरएसबी इंटर स्कूल समस्तीपुर की सबा आफरीन 448 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रही.