ETV Bharat / state

समस्तीपुर में बड़ा हादसा: छठ घाट पर मंदिर की दीवार गिरने से 3 व्रतियों की मौत, कई घायल - बड़गांव स्थित छठ घाट

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. व्रतियों की मौत की खबर से उत्सवी माहौल मातम में बदल गया. घाट पर चीख-पुकार मच गई. अनहोनी की आशंका में लोग अपने-अपने परिजनों को खोजने लगे.

समस्तीपुर
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Nov 3, 2019, 11:50 AM IST

समस्तीपुरः जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव स्थित छठ घाट पर मंदिर की दीवार गिरने से 3 व्रतियों की मौत हो गई. घटना रविवार अहले सुबह की है. जब व्रती तालाब में हाथ जोड़े सूर्य देव के निकलने का इंतजार कर रहे थे. तभी अजानक काली मंदिर की दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिसमें कई लोग दब गए.

मातम में बदला उत्सवी माहौल
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. व्रतियों की मौत की खबर से उत्सवी माहौल मातम में बदल गया. घाट पर चीख-पुकार मच गई. अनहोनी की आशंका में लोग अपने-अपने परिजनों को खोजने लगे. स्थानीय लोगों दीवार के नीचे दबे लोगों को निकालने में जुट गए. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

पेश है राहत-बचाव कार्य का वीडियो

कई लोगों के दबे होने की आशंका
पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जूट गई है. दीवार का मलवा हटाने के लिए जेसीबी मशीन भी मंगाई गई है. अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे में मरने वाली महिलाओं की पहचान 62 वर्षीय लीला देवी और 60 वर्षीय बच्ची देवी के रूप में हुई है.

समस्तीपुरः जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव स्थित छठ घाट पर मंदिर की दीवार गिरने से 3 व्रतियों की मौत हो गई. घटना रविवार अहले सुबह की है. जब व्रती तालाब में हाथ जोड़े सूर्य देव के निकलने का इंतजार कर रहे थे. तभी अजानक काली मंदिर की दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिसमें कई लोग दब गए.

मातम में बदला उत्सवी माहौल
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. व्रतियों की मौत की खबर से उत्सवी माहौल मातम में बदल गया. घाट पर चीख-पुकार मच गई. अनहोनी की आशंका में लोग अपने-अपने परिजनों को खोजने लगे. स्थानीय लोगों दीवार के नीचे दबे लोगों को निकालने में जुट गए. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

पेश है राहत-बचाव कार्य का वीडियो

कई लोगों के दबे होने की आशंका
पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जूट गई है. दीवार का मलवा हटाने के लिए जेसीबी मशीन भी मंगाई गई है. अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे में मरने वाली महिलाओं की पहचान 62 वर्षीय लीला देवी और 60 वर्षीय बच्ची देवी के रूप में हुई है.

Intro:समस्तीपुर छठ घाट हादस समस्तीपुर में छठ पूजा के दौरान एक मंदिर के दीवार गिरने से दो लोगों की मौत होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव स्थित काली मंदिर घाट पर मंदिर के कमरे की दीवार गिरने के कारण 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई वहीं दीवार के मलबे के नीचे दबने के कारण कई लोगों के घायल है। जानकारी के मुताबिक छठ घाट के निकट तालाब के किनारे बने काली मंदिर से सटे एक रूम की दीवार अचानक से भरभरा कर वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर जा गिरा। जिसमें दो छठ व्रतियों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसमें कई लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका है।
Body:
इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। मरने वाली दोनों महिला की पहचान हो गई है। इनमें एक लीला देवी 62 वर्ष और दूसरी बच्ची देवी 60 वर्ष है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चल रहा।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मलवा को हटाने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन भी मंगवाई गई है। घटनास्थल पर रोसरा से एसडीओ अमन कुमार सुमन भी पहुंचे हैं फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार एसटीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है। काली मंदिर घाट पर छठ पूजा के लिए बड़ी संख्या में वृद्धि और श्रद्धालु पहुंचे थे। सुबह कार्ड्स खत्म होने के बाद मंदिर का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर कर तालाब में आ गया। इस मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।Conclusion:गौरतलब है की पुलिस व स्थानीय लोग बचाव कार्य मे लगे है ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
Last Updated : Nov 3, 2019, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.